वहीं, दूसरी तरह इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को अपने ओबीसी वोट बैंक का नुकसान झेलना पड़ा था. क्योंकि अपनी कैडर जाति वैश्य और कुड़मी समाज का वोट भी बीजेपी में शिफ्ट नहीं हो सका था. बताया गया कि पार्टी में वैश्य समाज का कोई बड़ा चेहरा नहीं था. चुनाव में बीजेपी ने वैश्य समाज से कुल 9 चेहरों को टिकट दिया था…जिसमें पांच को जीत मिली और चार को हार. ऐसे में चर्चा यह भी है कि रघुवर दास को झारखंड बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी जा सकती है.
2024 विस चुनाव में बीजेपी का वैश्य समीकरण
* 9 वैश्य से को टिकट, 5 की जीत, 4 की हार
* गोड्डा से अमित मण्डल हारे
* महगामा से अशोक भगत हारे
* बोकारो से बिरंचि नारायण हारे
* गिरिडीह से निर्भय शाहाबादी हारे
* हजारीबाग से प्रदीप प्रसाद जीते
* बाघमारा से शत्रुघ्न महतो जीते
* हटिया से नवीन जयसवाल जीते
* जमशेदपुर पूर्वी से पूर्णिमा साहू दास जीतीं
* डाल्टेनगंज से आलोक चौरसिया जीते
रघुवर दास को लेकर संभावना और समीकरण के लिहाज से इसलिए भी बल मिल रहा है कि अगर बाबूलाल मरांडी को नेता प्रतिपक्ष पद के लिए चुना जाता है तब सदन में एक तरफ एसटी चेहरा मजबूत होगा. वहीं, प्रदेश कप्तान के तौर पर रघुवर दास के रूप में सबसे बड़े ओबीसी चेहरे को भी एकसाथ साधा जा सकता है. कुल मिलाकर रघुवर दास की संभावित एंट्री ने झारखंड की शांत सियासत की धारा पर एक कंकड़ जरूर फेंक दिया है.
Tags: Jharkhand BJP, Jharkhand Politics, Raghubar Das
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||