Image Slider


Atal Bihari Vajpayee 100th Birthday: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के मौके पर बुधवार को पीएम मोदी राजघाट स्थित सदैव अटल स्‍मारक पर पहुंचे. पीएम ने अटल जी को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर उन्‍होंने कहा कि अटल जी ने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. इससे पहले आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू सदैव अटल स्‍मारक पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. गृह मंत्री अमित शाह से लेकर बीजेपी के तमात बड़े नेता राजघाट पर नजर आए. साल 2018 में अटल बिहारी वाजपेयी जी की मृत्‍यु हो गई थी. उन्‍होंने करीब छह साल तक अलग-अलग कार्यकाल के दौरान भारत के प्रधानमंत्री के रूप में अपनी सेवाएं दी.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, ‘पीएम ने कहा कि पार्टी नेता हों, संसद सदस्‍या हों, मंत्री हों या प्रधानमंत्री हों, अटल जी ने प्रत्‍येक भूमिका में आदर्शों को प्रतिष्ठित किया. एक कार्यकर्ता के नाते मुझे अटल जी के साथ काम करने का मौका मिला. अनके स्‍मृतियां आखों के सामने आ जाती हैं. अटल जी की जयंति के उपलक्ष में आज देश ‘गुड गवर्नेंस डे’ सुशासन दिवस के रूप में मनाएं. गुड गवर्नेंस का मतलब होता है जब शासन के केंद्र में सत्‍ता भाव नहीं सेवा भाव होता है.’

पीएम मोदी के पोस्‍ट के साथ कैप्‍शन में लिखा था, ‘भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी को उनकी 100वीं जन्म-जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि. उन्होंने सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत के निर्माण के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनका विजन और मिशन विकसित भारत के संकल्प में निरंतर शक्ति का संचार करता रहेगा.’ उधर, अमित शाह ने अपने एक्‍स पोस्ट में कहा कि अटल जी ने विचारधारा के प्रति समर्पण और मूल्य आधारित राजनीति से देश में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की. सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को कार्य संस्कृति बनाने वाले वाजपेयी जी ने देश की सुरक्षा और जनकल्याण को सदैव सर्वोपरि रखा. राजनीतिक जीवन में शुचिता और आत्मसंयम से उन्होंने भाजपा को जनप्रिय बनाया. अटल जी ध्रुवतारे के समान अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा के पथ पर दिशा दिखाते रहेंगे.

FIRST PUBLISHED : December 25, 2024, 09:39 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||