Image Slider

खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरणव्रत 30वें दिन में दाखिल।

फसलों की एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर पंजाब और हरियाणा सीमा पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन आज बुधवार को 30वें दिन में प्रवेश कर गया है। उनकी हालत काफी गंभीर है। उनका वजन काफी कम हो गया है।

.

वहीं, उनकी ओर से पीएम नरेंद्र मोदी को एक और पत्र लिखा गया है। पत्र में कहा गया है कि आप कृषि विषय पर संसद की स्थायी समिति की रिपोर्ट के आधार पर MSP गारंटी कानून बनाएं। वहीं, आज आम आदमी पार्टी एपीपी प्रमुख अमन अरोड़ा दोपहर 2 बजे खनौरी जाकर डल्लेवाल से मुलाकात करेंगे।

यूपी की खाप भी समर्थन में उतरीं

दूसरी ओर, किसान नेताओं ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश की खाप पंचायतें भी किसान आंदोलन-2 के समर्थन में उतर आई हैं। वे 29 दिसंबर को बास हिसार हरियाणा में होने वाली खापों की महापंचायत का भी हिस्सा बनेंगी। इससे पहले हरियाणा की खाप पंचायतों ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर संघर्ष का ऐलान किया था।

यूपी की खाप पंचायतें भी हरियाणा की महापंचायत में शामिल होंगी।

पंजाब बंद को लेकर कल बैठक

दूसरी ओर, पंजाब बंद को लेकर कल खनौरी बॉर्डर पर अहम बैठक होने जा रही है। इसमें व्यापार मंडल, टैक्सी यूनियन, धार्मिक व सामाजिक जत्थेबंदियों के नेता हिस्सा लेंगे। इस दौरान पंजाब बंद को लेकर तमाम रणनीति तैयार की जाएगी।

हालांकि, इससे पहले किसान नेता सभी जिलों में बैठकें कर रहे हैं। पंजाब बंद सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक रहेगा। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि कर्मचारियों को भी इसमें शामिल होने का न्योता दिया गया है।

SKM अभी संघर्ष में शामिल नहीं होगा

भले ही डल्लेवाल के आमरण अनशन को तीन दिन होने वाले हैं। लेकिन अभी तक संयुक्त किसान मोर्चा इस संघर्ष के समर्थन में शामिल नहीं हुआ है। अभी तक बैठकों का दौर जारी है। इस मामले को लेकर 24 दिसंबर को चंडीगढ़ में बैठक हुई थी।

इसमें तय हुआ है कि किसान इस मामले को लेकर जनवरी के पहले हफ्ते में राष्ट्रपति या कृषि मंत्री से मिलेंगे। दूसरी तरफ देशभर में कैंडल मार्च निकाला गया। अब डल्लेवाल की सेहत को लेकर 2 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||