नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऐसे मोड़ पर खड़ी है जहां अब कोई चूक बर्दास्त नहीं की जाएगी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को हर हाल में जीत चाहिए. टीम इंडिया की सबसे बड़ी परेशानी उसके दो सबसे अनुभवी खिलाड़ी बने हुए हैं. कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली दोनों का ही बल्ला पहले जैसी चमक नहीं दिखा पा रहा. फैंस को इन दोनों के बल्ले से लगातार रन देखने की आदत है लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ. लगातार एक ही तरीके से विराट और रोहित आउट हो रहे हैं जो चिंता का सबब है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट का इंतजार हर एक फैन कर रहा है. स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा होगा और दबाव सबसे ज्यादा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ साथी विराट कोहली पर रहेगा. दोनों ही बल्लेबाज का हालिया फॉर्म वैसा नहीं है जिसकी उम्मीद टीम इंडिया को इस दौरे पर रही है. भारतीय टीम को अगर बड़ा स्कोर खड़ा करना है तो इन दोनों का चलना बहुत जरूरी है. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने रोहित शर्म और विराट कोहली कमजोरी पकड़ ली है और बार बार उनको गलती करने पर मजबूर कर रहे हैं. ऐसे में दोनों ही दिग्गजों को गलती दोहराने से बचना होगा.
ऑस्ट्रेलिया ने पकड़ी कोहली की कमजोरी
भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने भले ही इस दौरे पर शतक लगाया हो लेकिन वो बार बार एक ही तरीके से आउट हो रहे हैं. उनको बाहर जाती गेंद छोड़ने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विराट कोहली इस सीरीज में लगातार पांचवें और छठे स्टंप लाइन की बॉल पर बल्ला लगाकर आउट हो रहे हैं. इस दिग्गज को बाहर जाती बॉल पर अपने शॉट्स खेलने पर रोक लगाना होगा जिससे विकेट बचा सके.
रोहित शर्मा दोहरा रहे एक ही गलती
ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कमजोरी को अच्छे से जान लिया है. विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले इस बैटर को अंदर आती गेंद पर परेशानी हो रही है. कंगारू गेंदबाजों का गेम प्लान सीधा है वो इसी बॉल पर लगातार कप्तान रोहित को आउट कर रहे हैं. अंदर आती बॉल को डिफेंस करना होगा वर्ना यूं ही हिटमैन अपना विकेट गंवाते रहेंगे.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||