Image Slider

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी और फतेहपुर में साइबेरिया की तरह चलने वाली ठंड हवाएं यहां इन दिनों देखने को मिल रही हैं. वहीं, यूपी के 76वें जिले महाकुंभ मेला क्षेत्र में इसका असर देखने को ज्यादा मिल रहा है. यही वजह है कि यूपी के इन जिलों का तापमान लुढ़क गया है. साथ ही न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे आ गया है.

इतना पहुंच गया तापमान

इन दिनों पूरा उत्तर प्रदेश कड़ाके के ठंड के चपेट में है. वहीं, अगर बात उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, प्रतापगढ़ ,कौशांबी एवं फतेहपुर जिले की हो तो यहां मंगलवार को सामान्य से तापमान नीचे पहुंचकर 8 डिग्री सेल्सियस हो गया था. वहीं, अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग की ओर से मौसम के तापमान की यही संभावना जताई गई है, लेकिन 8 किलोमीटर प्रति घंटे से चलने वाली सर्द हवाएं 6 डिग्री सेल्सियस तक महसूस करा सकती हैं.

जानें महाकुंभ मेला क्षेत्र का हाल

महाकुंभ मेला क्षेत्र में जहां चारों तरफ टेंट ही टेंट नजर आ रहा है. वहीं, कड़ाके की ठंड में टेंट में ठिठुरे हुए लोग भी देखने को मिल जाएंगे. उत्तर भारत में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है.

प्रयागराज में 5 डिग्री सेल्सियस तक ठंड का एहसास देखने को मिल रहा है. जहां महाकुंभ मेला क्षेत्र में गंगा जमुना के संगम पर चल रही सर्द हवाएं लोगों को कंपा दे रही हैं. वहीं, चल रही सर्द हवाओं ने लोगों का मिजाज बदल दिया है.

Tags: Allahabad news, Local18, Maha Kumbh Mela, Prayagraj News, UP Weather, UP weather alert

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||