Image Slider

विंटर कार्निवल और क्रिसमस के लिए सजाया गया रिज।

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज से विंटर कार्निवल शुरू होने जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू दोपहर 1:30 रिज पर निकलने वाली सांस्कृतिक परेड को हरी झंडी दिखाकर विंटर कार्निवल का शुभारंभ करेंगे।

.

विंटर कार्निवल के लिए शिमला को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इससे रिज पर अगले 10 दिन तक रौनक रहेगी। देर रात तक पर्यटकों का यहां मनोरंजन होगा। बॉलीवुड, पंजाबी और लोकल गायक रिज पर देशभर से यहां पहुंचने वाले टूरिस्ट का मनोरंजन करेंगे।

विंटर कार्निवल में आज पहली स्टार नाइट होगी। इसमें लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। आज बॉलीवुड गायक शबाब साबरी अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे।

बॉलीवुड गायक शबाब साबरी आज शिमला के विंटर कार्निवल में मचाएंगे धमाल।

बता दें कि शिमला में टूरिज्म को बढ़ावा और क्रिसमस और न्यू ईयर पर शिमला आने वाले टूरिस्टों के मनोरंजन के मकसद से नगर निगम शिमला ने बीते साल से विंटर कार्निवल की शुरुआत की है। दूसरी बार इसका आयोजन हो रहा है।

विंटर कार्निवल से एक दिन पहले शिमला में बर्फबारी से आयोजन में जरूर बाधा आई है। मगर यह प्रदेश वासियों सहित पर्यटकों के लिए सौगात से कम नहीं है। इससे टूरिस्ट की भीड़ और ज्यादा उमड़ने लगी है। लिहाजा शिमला पहुंचने वाले पर्यटक बर्फ के विंटर कार्निनल का आनंद उठा सकेंगे।

विंटर कार्निवल के सजाया गया शिमला का मॉल रोड।

लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे

विंटर कार्निवल के दौरान पर्यटक के विभिन्न लजीज व्यंजनों का भी का लुत्फ उठा सकेंगे। रिज पर इसके लिए स्टॉल लगाए गए है। नगर निगम ने रिज, मॉलरोड और रानी झांसी पार्क में 100 से ज्यादा स्टॉल लगवाए है। इनमें हिमाचल के पारंपरिक और दूसरे व्यंजन परोसे जाएंगे।

शिमला के रिज पर क्रिसमस के लिए सजाया गया चर्च।

विंटर कार्निवल में ये रहेंगे आकर्षण

10 दिनों तक चलने वाले इस विंटर कार्निवल में पंजाबी गायक सतिंदर सरताज, शबाब साबरी, कुलदीप शर्मा, राजीव शर्मा समेत 20 से ज्यादा मशहूर गायक प्रस्तुति देंगे। पुलिस, होमगार्ड और सेना के बैंड भी कार्निवल में प्रस्तुतियां देते नजर आएंगे।

इसके अलावा मिस कार्निवल, वॉयस ऑफ शिमला, प्रिंस और प्रिंसेस जूनियर, स्ट्रांगेस्ट यूथ ऑफ शिमला, साइकिलिंग, क्राफ्ट मेला, लिट-फेस्ट जैसे कार्यक्रम भी विंटर कार्निवल का मुख्य आकर्षण रहने वाले हैं।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||