नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि राज्यसभा में संविधान पर उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मेरा इस्तीफा मांग रहे हैं. अगर मैं इस्तीफा दे भी दूं तो इससे इनकी समस्या खत्म नहीं होगी. अभी कम से कम 15 साल तक उनको इंतजार करना होगा. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस को कम से कम 15 साल तो विपक्ष में ही बैठना है. अमित शाह ने कहा कि ‘खरगे के आनंद के लिए मैं इस्तीफा दे दूं लेकिन मेरे इस्तीफे से खरगे की दाल नहीं गलने वाली. 15 साल तक वहीं बैठना है, जहां खरगे बैठे हैं.’
अमित शाह ने कहा कि संसद जैसे फोरम में तथ्य और सत्य के आधार पर चर्चा होनी चाहिए. कल से कांग्रेस ने तथ्यों को तोड़- मरोड़ के पेश किया है. मैं उसकी निंदा करता हूं. कांग्रेस अंबेडकर विरोधी, संविधान विरोधी पार्टी है. कल से कांग्रेस ने सत्य को असत्य के कपड़े पहना कर तथ्यों को तोड़-मरोड़ का पेश करने का कुत्सित प्रयास किया है. कांग्रेस ने सावरकार का अपमान किया, न्यापालिका का हमेशा अपमान किया, सेना के शहीदों का अपमान किया. अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यसभा के मेरे बयान को तोड़-मरोड़ के पेश किया.
अमित शाह ने कहा कि ‘कांग्रेस ने पहले पीएम नरेंद्र मोदी के बयान को भी एडिट किया था. मीडिया से विनती है कि मेरे पूरे बयान को जनता के सामने रखे. मैं उस पार्टी से हूं जो डॉ. आंबेडकर का कभी अपमान नहीं कर सकती. जिन्होंने हमेशा बाबा साहेब का अपमान किया, उन्हें भारत रत्न का अपमान किया, वो आज भ्रांति फैलाने का काम कर रहे हैं.’ अमित शाह ने कहा कि ‘खरगे का दायित्व बनता है कि उनको कांग्रेस के कुत्सित प्रयास का सपोर्ट नहीं करना चाहिए था. राहुल के दबाव में ऐसा कर रहे हैं. ये दुख है क्योंकि आप उस वर्ग से हैं, जिसके लिए बाबा साहेब ने काम किया.’
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||