उदय भूमि
गाजियाबाद। कोई शादी हो या फिर छोटी-मोटी पार्टी, बिना जाम छलकाए पूरी नहीं मानी जाती है। दिन-प्रतिदिन पार्टियों में जाम छलकाने यानी शराब पीने और पिलाने का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में बात अगर क्रिसमस या नए साल की करें तो युवाओं से लेकर नौकरी-पेशा तक इसका जश्न मनाते हैं। अब कोई भी जश्न हो और उसमें जाम न छलकें ऐसा तो हो नहीं सकता। ऐसे में क्रिसमस और नए साल पर जाम छलकाने वालों के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने निर्णय लिया क्रिसमस और नए वर्ष पर शराब की दुकानें एक घंटे देर तक खुलेंगी। इसके लिए जिलों में पत्र भेजकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है। यानी 24-25 और 31 दिसंबर को शराब-बीयर और देशी शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से 11 बजे रात तक खुली रहेंगी। आम दिनों में ये दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक खुलती हैं। उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने एनसीआर क्षेत्र के नोएडा और गाजियाबाद में शराब की क्रिसमस और नए साल पर शराब की दुकानों का एक घंटा समय बढ़ा दिया है।
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग ने आदेश जारी किया है कि क्रिसमस की पूर्व संध्या यानी 24 दिसंबर और नए साल की पूर्व संध्या यानी 31 दिसंबर को शराब की दुकानों को एक घंटे ज्यादा खोला जा सकता है। यानी इन दोनों दिनों में शराब की दुकानें रात 11 बजे तक खुली रहेंगी। गाजियाबाद जिला आबकारी अधिकारी का कहना है कि यूपी के आबकारी आयुक्त डॉक्टर आदर्श सिंह की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले क्रिसमस और नए साल के अवसर पर 31 दिसंबर को रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी। इस तरह 24 दिसंबर, 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुलेंगी।
आम दिनों में सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक शराब की दुकान खुलती है। जिसको जिले के सभी लाइसेंस प्राधिकारी को पत्र भेजा दिया गया है। दुकानों पर किसी भी ब्रांड की कमी न रहें इसके लिए लाइसेंसियों को रजिस्टर्ड सभी ब्रांडों की उपलब्धता के लिए निर्देश दिए गए है। क्रिसमस और नव वर्ष पर शराब की खपत ज्यादा रहती है। तीन दिन मदिरा की दुकानें एक घंटे ज्यादा खुलने से राजस्व का फायदा मिलेगा। इसके अलावा सभी आबकारी निरीक्षकों को भी सख्त निर्देश दिए गए है कि अपने-अपने क्षेत्र में दुकानों का निरीक्षण करें और किसी भी दुकान ओवर रेटिंग की शिकायत न मिले, इसके लिए गुप्त टेस्ट परचेजिग की कार्रवाई को और बढ़ाया जाए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||