गाजियाबाद। किसानों की व्याप्त समस्याओं और शिकायतों का अब संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण सुनिश्चित करना होगा। बुधवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार में आयोजित किसान दिवस में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने उप निदेशक कृषि रामजतन मिश्र, जिला गन्ना अधिकारी प्रदीप कुमार तेवतिया, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रामराजा, मंडी समिति सचिव आदि अधिकारियों के साथ भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह, भाकियू के जिलाध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, रालोद नेता सतेंद्र तोमर आदि किसानों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने किसानों की शिकायतों को सुनने के बाद यह दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी के समक्ष भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी राजवीर सिंह ने गन्ने का ब्याज समेत भुगतान कराने की मांग की।
वहीं, नाले-नालियों की सफाई, विद्युत लाइनों के जर्जर होन व ग्रामीण सड़कों की मरम्मत कराए जाने की मांग की गई। इसके अलावा रईसपुर-सदरपुर मार्ग में घटिया निर्माण सामग्री लगाए जाने से सड़क जर्जर हो गई। सड़क की जांच कराकर सड़क की क्वालिटी ठीक कराने की मांग की गई। जिलाधिकारी ने इस पर पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता रामराजा को ग्राम रईसपुर-सदरपुर की सड़क की गुणवत्ता 10 दिन के अंदर चेक कर आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने किसान दिवस में बीते माह में आयोजित किसान दिवस में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के संबंध में किसानों को अवगत कराया। इसके साथ ही नई शिकायतें किसानों से प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को प्रेषित की गई। किसानों ने मोदीनगर शुगर मिल पर बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान, नहर व रजवाहों की सील्ट सफाई, सड़क मरम्मत, निराश्रित पशुओं को गौशाला में भिजवाने और विद्युत विभाग की समस्याएं रखी।
जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के संबंध में किसानों को लाभ लेने के बारे में अवगत कराया। माईनर की सफाई के संबंध में निर्देशित किया कि जिन-जिन स्थलों की सफाई के संबंध में किसानों द्वारा शिकायत की गई है, उसका सत्यापन एसडीएम से करा लिया जाए। इसका तत्काल निराकरण किया जाएं। कान्हा गौशाला की साफ-सफाई के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. एसपी पांडेय को निर्देशित किया और कहा कि ऐसे गोवंश जो गर्भधारण योग्य हो, उनका चिन्हांकन कर लिया जाए। किसान दिवस में अधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे। इस दौरान जिलाधिकारी को किसानों ने अपनी अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिलाधिकारी ने किसान दिवस में किसानों कि शिकायतें सुनने के उपरांत सभागार से बाहर निकलते हुए दो महिला परेशान खड़ी मिली। जिलाधिकारी ने उनसे उनकी समस्या पूछी तो उन्होंने बताया कि वह पेंशन के संबंध में आई है,लेकिन उनका कार्य नहीं हो सका। डीएम ने इसका कारण जाना तो पता चला कि सर्वर डाउन हैं। उन्होंने महिलाओं से कहा कि परेशान होने की आवश्यकता नहीं है,यह समस्या कभी-कभी हो जाती है। कुछ समय उपरांत चेक करवा लीजिएगा। पेंशन संबंधित कार्य हो जाएगा।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||