गाजियाबाद। जीडीए के कौशांबी स्थित गंगोत्री टॉवर में अनावंटित 78 फ्लैट में अवैध रूप से रह रहे लोगों को बाहर कर फ्लैट को खाली कराने के बाद जीडीए टीम ने गेट पर सील लगा दी। दरअसल, जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स से बीते दिनों गंगोत्री टॉवर वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने फ्लैट में अवैध रूप से रह रहे लोगों की शिकायत की थी। जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देश पर बीते 6 दिसंबर को जीडीए अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह ने अभियंत्रण अनुभाग व विद्युत खंड-6की टीम के साथ कौशांबी स्थित गंगोत्री टॉवर का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान एसोसिएशन के सदस्यों व वहां के निवासियों से वार्ता करने पर पता चला कि उक्त टॉवर में लगभग 78 फ्लैट अनावंटित हैं, जिनमें अनाधिकृत रूप से बाहरी लोग निवास कर रहे हैं।
जीडीए उपाध्यक्ष ने अनवांटित फ्लैटों को 15 दिन के अंदर खाली कराने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में टॉवर के बाहर एवं फ्लैट के मुख्य द्वार पर अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे लोगों को नोटिस चस्पा किया गया था,कि इन फ्लैटों को अविलंब खाली करें। कौशांबी थाने में भी तहरीर दी गई थी। जीडीए उपाध्यक्ष ने पुलिस कमिश्नर को पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए पत्र भी भेजा था। इसी क्रम में बुधवार को जीडीए अभियंत्रण जोन-6 के प्रभारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन, अधिशासी अभियंता विद्युत वीरेंद्र कुमार,सहायक अभियंता संजय मेहरोत्रा, अवर अभियंता गोपाल कृष्ण,अवर अभियंता वीके पांडेय, जीडीए पुलिस इंस्पेक्टर नरेश सिंह एवं कौशांबी थाना पुलिस की मौजूदगी में गंगोत्री टॉवर पहुंचे।
वहां पहुंचने पर टीम ने जिन लोगों द्वारा फ्लैट्स खाली नहीं किए थे। उनसे अभियंत्रण जोन-6,विद्युत अनुभाग ट्रांसहिंडन की टीम ने जीडीए पुलिस और कौशांबी थाना पुलिस की मौजूदगी में विधिवत वीडियोग्राफी कराते हुए फ्लैट को खाली कराया। इसके साथ ही फ्लैट के मेन गेट पर सील लगा दी गई। जीडीए इन फ्लैट का मूल्य अलग से करा रहा है। ताकि मूल्य निर्धारण होने के बाद इन फ्लैट्स को नीलामी में रखकर बेचा जा सकें।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||