गाजियाबाद। गाजियाबाद में अब ऑर्बिटल रेल चलाए जाने को लेकर कवायद तेज हो सकती है। इसी क्रम में बुधवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स की अध्यक्षता में उनके दफ्तर में ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट (ईओआरसी) के संबंध में हरियाणा रेल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट कॉरपोरेशन ने इसका प्रजेंटेशन दिया। इसकी गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) नोडल एजेंसी है। प्रजेंटेशन के दौरान ऑर्बिटल प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर (एचओआरसी) के विस्तार के रूप में देखा जा सकता है। इसकी कुल लंबाई लगभग 135 किलोमीटर आंकलन किया गया है। यह रेल कॉरिडोर दो राज्यों (उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा) के जिलों मुख्य रूप से बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, सोनीपत, फरीदाबाद, पलवल से होकर गुजरेगा।
जीडीए उपाध्यक्ष के समक्ष किए गए प्रजेंटेशन में गूगल अर्थ पर चिन्हित करते हुए दो एलाइनमेंट प्रस्तुत किए गए। इन दोनों एलाइनमेट का तुलनात्मक विवरण भी प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा दोनों एलाइनमेंट में आने वाली आबादी, मार्ग,रेल क्रॉसिंग एवं भूमि अधिग्रहण आदि चुनौतियों का भी जिक्र किया गया। इसके लिए विस्तार पूर्वक डिटेल्ड फिजिबिलिटी रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी। जीडीए उपाध्यक्ष ने दोनों एलाइमेंट के लिए जीडीए सचिव एवं अन्य संबंधित अधिकािरयों को गहन अध्ययन करने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही इसका अध्ययन करने के बाद सक्षम स्तर से अनुमति के लिए प्रस्ताव प्रस्तावित किए जाने की कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट के निर्माण होने से विभिन्न प्रकार के बहुआयामी एवं दूरगामी लाभ प्राप्त होंगे। जिनमें मुख्यत: दिल्ली रेल नेटवर्क पर कन्जेशन से राहत मिलेगी।
न्यू नोएडा इंडस्ट्रीयल टाउनशिप, कृषि उत्पादन केंद्रों जैसे बागपत,गाजियाबाद,गौतमबुद्धनगर को बेहतर कनेक्टीविटी की भी सुविधा मिलेगी। एनसीआर क्षेत्र में रेल कॉरिडोर से सीधी कनेक्टीविटी प्राप्त होगी। नोएडा के जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी सीमलेश रेल लाईन नेटवर्क प्राप्त हो सकेगा। एनसीआर रीजन को भारत के विभिन्न पोट्र्स को इंडस्ट्रियल एवं लॉजिस्टिक सुविधाओं की बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। इससे नए इंडस्ट्रियल सेक्टर, एक्सपोर्ट, इंपोर्ट, मैन्यूफैक्चरिंग आदि को कम लागत पर इंडस्ट्री सेटअप करने को बढ़ावा मिल सकेगा। जीडीए उपाध्यक्ष ने बताया कि ईस्टर्न ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर प्रोजेक्ट की फिजिबिलिटी स्टडी रिपोर्ट का प्रजेंटेशन दिया गया है। इसका जीडीए सचिव समेत अन्य अधिकारी अध्ययन करेंगे, ताकि इसकी आगे की प्रक्रिया शुरू कराई जा सकें।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||