Image Slider

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में बाघ ने भालू फैमिली को देखकर रास्ता बदल लिया।

नर्मदापुरम के सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (एसटीआर) में एक रोमांचक नजारा दिखा। यहां भालुओं के डर से बाघ ने रास्ता बदल लिया। भालुओं की फैमिली उसकी तरफ बढ़ी तो वह उल्टे पैर भाग निकला।

.

शनिवार को इवनिंग सफारी के दौरान इस नजारे की तस्वीरें कुछ टूरिस्ट ने अपने कैमरे में कैद कीं। मुंबई, खरगोन, उज्जैन, इंदौर और भोपाल के पर्यटक आशीष रानाडे, हितेश गुप्ता, लखन तन्ना, राहुल रघुवंशी, राहुल महाजन ने इस वीडियो को दैनिक भास्कर से शेयर किया।

वीडियो में दिख रहा है कि जंगल सफारी के दौरान टूरिस्ट जिप्सी के आगे एक टाइगर शाही अंदाज में चल रहा है। थोड़ी दूर चलने पर उसे तीन-चार भालू नजर आते हैं। भालू फैमिली को देखकर टाइगर कुछ सेकेंड के लिए रुक जाता है। वह बैठकर भालुओं की तरफ देखता रहा। फिर भालू आगे बढ़े तो वह पलटा। मुड़कर धीरे-धीरे लौटने लगा। दो भालुओं को अपनी तरफ बढ़ता देखकर टाइगर तेजी से सड़क से नीचे उतरा और झाड़ियों में चला गया।

4 तस्वीरों में देखें- भालुओं के सामने टाइगर का सेल्फ डिफेंस

टूरिस्ट जिप्सी के आगे चल रहा टाइगर भालुओं को देखकर रुक गया।

भालुओं को करीब आता देख टाइगर पलटा और लौटने लगा।

लौट रहे टाइगर के पीछे-पीछे दो भालू उसी रास्ते पर आने लगे।

टाइगर तेजी से चलता हुआ झाड़ियों की तरफ चला गया।

ये खबर भी पढ़ें…

तीन टाइगर ने 5 महिलाओं पर किया हमला

पन्ना टाइगर रिजर्व में तीन बाघों ने 5 महिलाओं पर हमला कर दिया। एक महिला फूला बाई (57) को बाघ जंगल में घसीटकर ले गया। बाकी 4 महिलाएं वहां से जान बचाकर भागी। बुजुर्ग महिला का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला। घटना सोमवार सुबह की है। महिलाएं हनौता गेट पर घास काटने गईं थीं। यह क्षेत्र कोर क्षेत्र में आता है। यहां आना-जाना और घास काटना प्रतिबंधित है। पढ़ें पूरी खबर…

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||