झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां पति-पत्नी का आपत्तिजनक वीडियो बनाने वाले दबंग शख्स ने वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए पति के सामने ऐसी शर्त रख दी की वह भागे-भागे पुलिस के पास पहुंचा और वहां उसने थाने के भीतर ही जहर खा लिया. रविवार की दोपहर मे थाना परिसर के अंदर पीड़ित ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. इस सनसनी खेज मामले से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. आनन-फानन मे गंभीर हालत में पुलिस ने युवक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया.
मामला शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां आरोप है कि रात के समय पति-पत्नी के संबंध बनाने का वीडियो गांव के ही एक दबंग ने चोरी से अपने मोबाइल में बना लिया था. इसके बाद आरोप लगा कि दंपति का वीडियो बनाने वाले युवक ने वीडियो वायरल नहीं करने के एवज मे पीड़ित की पत्नी से शारीरिक संबंध बनाने की शर्त रखी. वीडियो बनाने वाला युवा कई दिनों तक महिला को संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल करता रहा. आरोप है कि जब महिला ने आरोपी युवक से शारीरिक संबंध बनाने से इनकार कर दिया इसके बाद दबंग युवक ने दंपति का संबंध बनाने वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया.
वीडियो के वायरल होने के बाद बदनामी से आहत दंपति ने तीन दिन पहले आरोपी की शिकायत थाने में की. शाहजहांपुर थाने की पुलिस पर भी पीड़ित युवक ने आरोप लगाते हुए कहा कि 3 दिन से लगातार वीडियो बनाने वाले युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने को लेकर चक्कर लगाते रहे. पुलिस आरोपी पर कार्रवाई करने की बजाय उल्टे पीड़ित दंपति से ही वायरल वीडियो का सबूत मांगने लगे. बदनामी के बाद शाहजहांपुर थाने की पुलिस की रवैये से परेशान होकर पति ने थाने के अंदर ही जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया.
एक तरफ जहां पीड़ित व्यक्ति थाने के अंदर ही सुनवाई नहीं होने से परेशान होकर जहर खाने की बात कह रहा है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायतकर्ता ने थाने के गेट के बाहर जहरीले पदार्थ का सेवन किया था. पुलिस ने युवक को इलाज के लिए मोठ सर्किल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाने के बाद अच्छे इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज भर्ती करवाया, जहां व्यक्ति की हालत सामान्य बताई जा रही है. दंपति का आपत्ति जनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मुकदमा लिखकर उसको पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||