Image Slider

नई दिल्ली: हिप-हॉप रियलिटी शो ‘एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप’ का रविवार 22 दिसंबर को फाइनल हुआ और रैपर लश्करी को विजेता घोषित किया गया. जीत से बेहद खुश लश्करी ने कहा, ‘एमटीवी हसल 4 जीतना मेरे जीवन का सबसे बड़ा बदलाव लाने वाला अनुभव रहा है. अपने हुनर ​​को निखारने से लेकर फैंस से खूब प्यार और सपोर्ट पाने तक, इस स्टेज ने मुझे बेस्ट परफॉर्म के लिए प्रेरित किया है, खासकर रागा सर जिन्होंने मुझे निखारने और बेहतर बनाने में मदद की है. मैं इस जीत को हमेशा संजो कर रखूंगा और यह ट्रॉफी उस कड़ी मेहनत का सबूत है, जो मैंने इतने सालों में की है.’

एमटीवी हसल 4 में जज के रूप में रफ्तार ने वापसी की. बादशाह, राजा कुमारी, किंग और सीजन 1 की विजेता एमजी बेला ने स्पेशल गेस्ट के रूप में भाग लिया. सीधे मौत, नाजी, रियार साब और संबाता जैसी इंडस्ट्री की हस्तियों ने एनर्जी को बढ़ाया, जबकि होस्ट तल्हा सिद्दीकी और जिजी ने पूरे समय माहौल को रोमांचक और आकर्षक बनाए रखा.

विनर्स ने जताया आभार
सियाही ने ओजी हसलर का खिताब हासिल करने के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैं रॉयल एनफील्ड हंटर एमटीवी हसल 4: हिप हॉप डोंट स्टॉप की टीम का वाकई में आभारी हूं. उन्होंने मुझे शो में शामिल किया. रागा सर को उनके गाइडेंस के लिए खास धन्यवाद. मैंने उनसे और पूरी टीम से बहुत कुछ सीखा है. यह अनुभव, सीखने, मौज-मस्ती और मेरे को-हसलर्स के साथ यादों से भरा हुआ है, जिसे मैं हमेशा संजो कर रखूंगा.’

रफ्तार ने की लश्करी की तारीफ
शो में जज की भूमिका निभाने वाले रफ्तार ने कहा, ‘यह सीजन पूरी तरह से रॉ टैलेंट, जुनून और देसी हिप-हॉप के प्रति प्यार को समर्पित रहा और लश्करी ने यह सब और उससे भी ज्यादा दिखाया है. उनकी यात्रा और उसमें कितना विकास हुआ है, यह देखना अद्भुत रहा है. मुझे उस पर बहुत गर्व है. रागा को बहुत-बहुत धन्यवाद, जो पहली बार स्क्वाड बॉस के रूप में हमारे साथ जुड़े और अपने सपोर्ट और गाइडेंस से लश्करी को जीत की ओर ले गए.’

Tags: Bollywood news, Entertainment news.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||