Image Slider

पिटबुल
– फोटो : freepik.com

विस्तार


नवज्योति कॉलोनी में साइकिल चला रहे आठ वर्षीय बच्चे सारांश अग्रवाल पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। काटने के साथ ही उसे सड़क पर घसीटा। भाई को बचाने के लिए छोटी बहन ने रैकेट से कुत्ते को हटाने का प्रयास भी किया। कुछ ही देर बाद एक अन्य बच्ची को भी कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया।

Trending Videos

कॉलोनी निवासी सुधांशु अग्रवाल का आठ वर्षीय पुत्र सारांश अग्रवाल रविवार शाम करीब पांच बजे मोहल्ले में साइकिल चला रहा था। इसी दौरान स्थानीय निवासी एक व्यक्ति के घर पालतू प्रतिबंधित पिटबुल प्रजाति के कुत्ते ने बच्चे पर हमला कर दिया। सारांश साइकिल से नीचे गिर गया, कुत्ते ने उसके पैर, हाथ, कमर व प्राइवेट पार्ट पर बुरी तरह काटा। इतना ही नहीं कुत्ते का जबड़ा लॉक होने के कारण उसे कुछ मिनटों तक घसीटा भी, सारांश की छोटी बहन ने रैकेट मारकर कुत्ते से भाई को छुड़ाने का प्रयास किया। लेकिन वह नहीं हटा, बाद में मालिक ने आकर कुत्ते को हटाया।

कुछ ही देर बाद हिमांशु गर्ग की आठ वर्षीय बेटी आन्या अग्रवाल ट्यूशन पढ़कर घर लौट रही थी। फिर से कुत्ते ने बाहर आकर आन्या को गिरा लिया और उसके पैर पर बुरी तरह काट लिया। दोनों बच्चों को निजी अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है, वहीं, प्रतिबंधित कुत्ता पाले जाने स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

शिकायत मिलने पर करेंगे कार्रवाई

ईओ एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि पिटबुल कुत्ते को पालना प्रतिबंधित है। मामले की शिकायत नहीं मिल सकी है। शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||