Image Slider

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इन दिनों चर्चा में हैं. शुक्रवार को उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट करते नजर आए. उनके फैंस काफी चिंतित नजर आए, लेकिन अल्लू के चेहरे के भाव को देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वो अपने फैंस को बताना चाह रहे हों कि सब ठीक है, कोई चिंता न करें. साउथ में अल्लू के चाहने वालों की कमी नहीं है, लेकिन फिल्म ‘पुष्पा’ और ‘पुष्पा 2’ के बाद से लोग उन्हें दुनियाभर में पहचानने लगे हैं.

शुक्रवार को अल्लू की गिरफ्तारी के बाद उनकी को-स्टार रश्मिका मंदाना ने एक पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मैं अभी जो देख रही हूं, उस पर भरोसा नहीं कर पा रही हूं. वो घटना बेहद दुखद थी. हालांकि, यह देखकर निराशा होती है कि हर चीज का दोष एक ही व्यक्ति पर मढ़ दिया जाता है. इस तरह के हालातों पर यकीन नहीं होता. यह काफी दुखद है.’

वहीं, बॉलीवुड से भी कई सितारों ने इस पर रिएक्ट किया. वरुण धवन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘अकेले जिम्मेदारी नहीं ले सकते’. अभिनेता सुरक्षा प्रोटोकॉल की अकेली जिम्मेदारी नहीं ले सकते. आप केवल अपने आस-पास के लोगों को बता सकते हैं… घटना दुखद थी. मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं लेकिन साथ ही, आप इसके लिए केवल एक व्यक्ति को दोषी नहीं ठहरा सकते.’

वहीं, कंगना रनौत ने भी शुक्रवार को ‘एजेंडा आजतक’ में अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी को ‘दुखद’ बताया. उन्होंने कहा, ‘मैं अल्लू अर्जुन जी की बहुत बड़ी सपोर्टर हूं. उन्हें जमानत मिल गई है. हम हाई-प्रोफाइल लोग हैं, इसका मतलब यह नहीं कि हमारे साथ ऐसा करना चाहिए.’ लेकिन इन सबके बीच लोगों को एक बात जरूर खटकी कि इस मामले में आखिर ‘पुष्पा 2’ के डायरेक्टर का कोई बयान सामने क्यों नहीं आया?

एक ऐसा शख्स जो ‘पुष्पा 2’ के प्रमोशन से लेकर फिल्म की सक्सेस पार्टी तक साथ रहा, आखिर उसने अल्लू के मामले में क्यों नहीं रिएक्ट किया? आखिर क्या कारण रहा होगा कि वह चुप रहे? अब ये तो सुकुमार ही जानते होंगे, लेकिन सबको उम्मीद थी कि वह जरूर कुछ बोंलेगे. भले ही हैदराबाद भगदड़ मामले में अकेले अल्लू अर्जुन फंसे हों, लेकिन यह पूरी ‘पुष्पा 2’ की टीम की जिम्मेदारी बनती है कि वे सभी उनके साथ खड़े रहे. हालांकि, शनिवार सुबह जब अल्लू जेल से वापस अपने घर आए तो फिल्म के प्रोड्यूसर के साथ-साथ सुकुमार भी अल्लू अर्जुन से मिलने पहुंचे.

Tags: Allu Arjun, South cinema News

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||