सुनेत्रा पवार को लुटियंस दिल्ली में मिले बंगले की चर्चा हर तरफ हो रही है. इसकी कई वजहें हैं. अहम बात यह है कि सुनेत्रा को मिले इस बंगले को अजित पवार के बढ़ते रसूख से जोड़ा जा रहा है. सुनेत्रा पवर इसी साल जून में राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुनी गई थीं. कुछ महीनों के इंतजार के बाद अब सुनेत्रा को सरकारी आवास आवंटित किया गया है. सुनेत्रा को जिस कैटेगरी का बंगला आवंटित किय गया है, उसको लेकर चर्चाएं आम हो गई हैं. आमतौर पर इस श्रेणी का बंगला अलॉट होना कतई आसान नहीं होता है, लेकिन राज्यसभा की ओर से सुनेत्रा को टाइप-7 का बंगला आवंटित किया गया है.
टाइप-7 बंगला
सबसे पहले बात करते हैं सुनेत्रा पवार को आवंटित टाइप-7 बंगले के बारे में. टाइप-7 बंगले आमतौर पर 3036 स्क्वायर फीट में फैला होता है. इस श्रेणी के बंगले में 3 सर्वेंट क्वार्टर, 2 गैराज, 2 लॉन और ड्राइववे तक होते हैं. यह किसी महल से कम नहीं होता है. टाइप-7 बंगला दूसरी बड़ी कैटेगरी है. टाइप-8 बंगला इससे बड़ा होता है. सुनेत्रा को दूसरा बड़ा बंगला अलॉट होने की चर्चा इसलिए भी हो रही है कि नियमों के अनुसार पहली बार सांसद बनने वालों को इस कैटेगरी का बंगला अलॉट नहीं किया जाता है. बता दें कि उनके ससुर शरद पवार को टाइप-8 बंगला अलॉट किया गया है. उनकी सासंद बेटी सुप्रिया सुले भी उनके साथ ही रहती हैं.
सुनेत्रा पवार के पड़ोसी
बता दें कि सुनेत्रा पवार को 11 जनपथ का बंगला अलॉट किया गया है. लुटियंस दिल्ली का यह इलाका बेहद खास है. सुनेत्रा पवार के ठीक अपोजिट उनके ससुर शरद पवार और ननद सुप्रिया सुले का आवास (6 जनपथ) है. वहीं, 10 जनपथ में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी रहती हैं. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12 जनपथ के बंगले में रहते हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 7B जनपथ में रहते हैं.
Tags: Ajit Pawar, National News, Sharad pawar
FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 16:14 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||