साई पल्लवी नितेश तिवारी की रामायण में रणबीर कपूर के साथ सीता का रोल निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन काफी समय से एक्ट्रेसेस को लेकर अफवाह है कि वह इस रोल से पहले शाकाहारी बन गई हैं. लेकिन इन अफवाहों को एक्ट्रेस ने ‘मनगढ़ंत’ करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की भी चेतावनी दी है.
साई पल्लवी ने किया सच का खुलासा
साई अब इन अफवाहों को लेकर गुस्से में आ गई हैं. उन्होंने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर अपनी एक फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘ज्यादातर समय, लगभग हर बार, जब भी मैं निराधार अफवाहों या मनगढ़ंत झूठ, गलत बयानों को मकसद या बेमकसद फैलते देखती हूं (भगवान जाने) तो मैं चुप रहना ज्यादा पसंद करती हूं और ऐसे मौकों पर कुछ नहीं बोलती. एक्ट्रेन एक्स पर एक लंबा नोट लिखा, जिसमें रामायण में सीता की भूमिका निभाने के लिए उनके शाकाहारी बनने की खबर की निंदा की है.
एक्ट्रेस ने दी बड़ी चेतावनी
अपनी पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, ‘मैं खास तौर पर फिल्मों की रिलीज, ऐनाउंसमेंट या मेरे करियर के यादगार पलों के समय किसी तरह की अफवाहों पर आमतौर पर चुप ही रहती हूं लेकिन ऐसा हर बार नहीं होगा. अगली बार जब मैं किसी पेज, मीडिया या कहीं भी इस तरह की कोई मनगढ़ंत घटिया कहानी चलाते हुए देखूंगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करूंगी. कानूनी कार्रवाई करूंगी! बस!’
बता दें कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस साई पल्लवी जल्द ही नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी ‘रामायण’ में माता सीता की भूमिका में नजर आने वाली हैं. रामायण’ में माता सीता की भूमिका निभा रहीं साई पल्लवी के साथ रणबीर कपूर राम की भूमिका में तो ‘केजीएफ’ स्टार यश लंकापति रावण की भूमिका में और लारा दत्ता कैकेयी की और सनी देओल वीर हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे.
Tags: Ranbir kapoor, South Actress
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||