Image Slider

Atul Subhash Case, LinkedIn Profile, Justice For Atul Subhash Trending: बेंगलुरु की एक प्राइवेट कंपनी में AI इंजीनियर अतुल सुभाष की सुसाइड की घटना ने नौकरीपेशा युवाओं को झकझोर दिया है. प्रोफेशनल्स के प्लेटफॉर्म कहे जाने वाले लिंक्डइन पर तमाम नौकरीपेशा लोग अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. तमाम प्रोफेशनल्स इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की भी मांग कर रहे हैं. बता दें कि अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले एक 24 पेज का नोट लिखा था और 90 मिनट का एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर उत्पीड़न और झूठे केस में फंसाने का आरोप लगाया है. इसके अलावा, अतुल सुभाष ने पत्नी पर तीन करोड़ रुपये की डिमांड के भी आरोप लगाए हैं.

Atul Subhash Wife Nikita Singhania Jobs: कहां नौकरी करते थे पति-पत्नी?
कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि अतुल सुभाष मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे. उनकी उम्र 34 साल थी. वर्तमान में वह बेंगलुरु के मराठाहल्ली में रहते थे. अतुल सुभाष महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में डीजीएम के पद पर कार्यरत थे. वह एआई और एमएल में एक्सपर्ट थे. अतुल सुभाष की शादी वर्ष 2019 में यूपी के जौनपुर में हुई थी. सोशल मीडिया की कई पोस्ट में अतुल सुभाष की पत्नी का नाम निकिता सिंघानिया बताया गया है. दावा किया जा रहा है कि शादी के दो साल बाद ही पत्नी ने उन पर और उनके परिवार पर दहेज उत्पीड़न से लेकर कई तरह के केस दर्ज करा दिए और उनसे तीन करोड़ रुपये गुजारा भत्ते की मांग की. दो साल में वह 120 बार कोर्ट में पेशी पर गए.

bengaluru software engineer, ai engineer Atul Subhash, Atul Subhash’s wife’, atul subhash linkedin, wife nikita singhania jobs, jobs details, professionals, post on LinkedIn, social media, atul subhash company name, atul subhash wife name, nikita singhania company name

LinkedIn Posts: सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्‍ट वायरल हो रही है.

 कई लिंक्डइन प्रोफाइल पर बताया गया है कि निकिता सिंघानिया जानी-मानी कंपनी एसेंचर में नौकरी करती हैं. आरोप है कि अच्छी सैलरी होने के बाद भी वह अतुल सुभाष से 40 हजार रुपये महीना गुजारा भत्ता लेती थीं. उसके बाद वह उनसे दो से चार लाख रुपये और चाहती थीं. इस तरह वह अतुल से कुल तीन करोड़ रुपये लेना चाहती थीं.

bengaluru software engineer, ai engineer Atul Subhash, Atul Subhash’s wife’, atul subhash linkedin, wife nikita singhania jobs, jobs details, professionals, post on LinkedIn, social media, atul subhash company name, atul subhash wife name, nikita singhania company name

X Posts: सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर भी अतुल सुभाष के बारे में पोस्‍ट वायरल हो रही है.

LinkedIn Posts on Atul Subhash and Nikita Singhania: लिंक्डइन पर चला अभियान
अतुल सुभाष जैसे युवा प्रोफेशनल की सुसाइड ने सबको झकझोर कर रख दिया है. इसको लेकर लिंक्डइन पर तमाम प्रोफेशनल्स अतुल के समर्थन में पोस्ट कर रहे हैं. लिंक्डइन पर #MensMentalHealth, #SupportEachOther, #JusticeForAtul, #EmpathyForAll, और #RIP जैसे हैशटैग के माध्यम से यूजर्स अतुल सुभाष के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स पर भी तरह तरह की पोस्‍ट वायरल हो रही है जिसमें यूजर्स अतुल सुभाष के लिए जस्‍टिस की मांग कर रहे हैं.

Tags: Bangalore news, Jobs, Jobs news, Social media, Social media post

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||