-महापौर ने किया 2.5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास
गाजियाबाद। नगर निगम द्वारा दुहाई और मैनापुर के औद्योगिक क्षेत्र से लेकर कॉलोनी में सड़कों का निर्माण होने के बाद इनकी सूरत जरूर बदलेगी। सोमवार को महापौर सुनीता दयाल ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कराए जाने वाले 2.50 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया। महापौर ने कहा कि दुहाई और मैनापुर औद्योगिक क्षेत्र को नई सड़कें मिलने से प्रदूषण मुक्त होगा। सोमवार को महापौर ने वार्ड-32 मास्टर कॉलोनी में 20 लाख की लागत से बनाई गई मुख्य सड़क का लोकार्पण किया। वहीं, वार्ड-46 के मेरठ रोड औद्योगिक क्षेत्र से मैनापुर गांव को जाने वाली सड़क का 1.57 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण एवं शिलान्यास किया। दुहाई औद्योगिक क्षेत्र में खसरा संख्या-686 तक 84 लाख की लागत से सड़क निर्माण का नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
महापौर ने शहर में लगभग 2.5 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकापर्ण एवं शिलान्यास किया। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद और ग्रामीण,औद्योगिक एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। महापौर का सभी ने फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रकट किया। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि दुहाई और मैनापुर की जर्जर सड़क को लेकर लोगों ने प्रदर्शन भी किया था। इसका 15वेंं वित्त आयोग के फंड से इसका प्रस्ताव पास कराने के बाद सोमवार को निर्माण कार्य शुरू कराया गया। इस सड़क पर धूल होने और बरसात में जलभराव की ग्रामीणों ने समस्या बताई थी। नगर निगम द्वारा इस सड़क का निर्माण कराए जाने के बाद यहां पर प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी।
सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर सभी लोगों ने महापौर का उत्साह से सम्मान किया। लोगों ने कहा कि लगभग 20 वर्ष से सड़क जर्जर होने के बाद भी यहां पर विकास कार्य नहीं कराया गया। इस दौरान पार्षद सुभाष चौधरी, सुनील त्यागी, उपेन्द्र गोयल, संजय कुशवाहा, सचिन शर्मा, मनोज चौधरी, अंकुश त्यागी,अमित अरोड़ा, रमणीक,सतीश कुमार, विवेक, वेदप्रकाश, अवतार सिंह, दीपक अग्रवाल, मोहित गर्ग, हरेंद्र चौधरी, सीपी पांडेय, राजीव त्यागी, रोहित बालियान, शिवम त्यागी, पूर्व पार्षद राकेश त्यागी, राजपाल आदि उपस्थित रहे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||