Image Slider

हाइलाइट्सबरेली में अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव मिला अभिनेत्री सपना सिंह ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए लगाया जाम सपना सिंह ने पुलिस पर भी मामले को रफा-दफा करने का आरोप लगाया

रिपोर्ट: रामविलास सक्सेना 
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन दिन पहले रविवार को मिली अज्ञात लाश की पहचान हो गई है. वो अज्ञात लाश सागर गंगवार की है, जो कि फिल्म अभिनेत्री सपना सिंह का बेटा है. क्राइम पेट्रोल’ और ‘माटी की बन्नो’ समेत कई टीवी सीरियल में काम कर चुकीं अभिनेत्री सपना सिंह मुंबई से बरेली लौटीं तो इकलौते बेटे का शव देखकर फफक पड़ीं.

सपना सिंह ने कहा कि पुलिस उनके बेटे की मौत जहर व ड्रग्स से बताकर आरोपियों को हल्के में छोड़ना चाहती है, जबकि उनके बेटे की हत्या की गई है. आरोपियों में पुलिसकर्मी का बेटा शामिल होने की वजह से ऐसा हो रहा है. अभिनेत्री सपना सिंह और उनके परिजनों ने मोर्चरी से शव लेने के बाद बरेली-बीसलपुर मार्ग पर जाम लगा दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सपना सिंह ने मांग की है कि सीएम योगी आदित्यनाथ उनके बेटे के हत्यारोपियों का एनकाउंटर कराएं या उन्हें फांसी की सजा हो.

स्प्रंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था सागर
दरअसल, अभिनेत्री सपना सिंह के बेटे सागर गंगवार का शव बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास रविवार को बरामद हुआ था. 14 वर्षीय सागर शहर की आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा के पास रहता था. वह स्प्रंगडेल स्कूल में आठवीं का छात्र था. वहीं पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है कि आखिर सागर गंगवार की मौत की असली वजह क्या थी?

FIRST PUBLISHED : December 11, 2024, 11:24 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||