Image Slider


जयपुर. राजस्थान की डिप्टी सीएम दीया कुमारी के एक एक्शन से सार्वजनिक निर्माण विभाग (PWD) में आज हड़कंप मच गया. डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने आज राजसमंद के नाथद्वारा में गुंजोल कुंचोली सड़क मार्ग का निरीक्षण किया. उपमुख्यमंत्री ने मौके पर सैम्पल मशीन मंगवाकर उसकी जांच करवाई. जांच में सड़क निर्माण में खामियां मिलने पर उन्होंने तत्काल तीन अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन ले डाला. एक को एपीओ कर दिया और दो नोटिस थमाए गए हैं.

डिप्टी सीएम दीया ने कुंचोली गांव की सीसी सड़क के सेम्पल लेने के निर्देश दिये हैं. इसके साथ ही जांच रिपोर्ट भी तलब की है. उपमुख्यमंत्री ने ने इस सड़क के निरीक्षण के दौरान सेम्पल मशीन मंगवाकर मौके पर ही उसकी जांच करवाई. खामियां सामने आने पर सार्वजनिक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता (नाथद्वारा उपखंड) जितेश व्यास को तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया गया.

डिप्टी सीएम ने कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी
वहीं सहायक अभियंता नमित मिश्रा को 16 सीसी का और अधिशासी अभियन्ता भानुप्रकाश माथुर को 17 सीसी का नोटिस पकड़ाया गया है. दीया कुमारी के इस एक्शन से सार्वजनिक निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया. आलाधिकारी सड़क से जुड़ी डिटेल खंगालने में लग गए. डिप्टी सीएम ने कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिप्टी सीएम के एक्शन से स्थानीय लोग खुश नजर आए
दीया कुमारी की ओर से किए गए इस निरीक्षण के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे. वहीं बीजेपी से जुड़े कई पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. सड़क निर्माण में खामियां पाए जाने पर डिप्टी सीएम की ओर से लिए गए एक्शन से स्थानीय लोग खुश नजर आए.

FIRST PUBLISHED : December 14, 2024, 15:35 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||