Image Slider

वायु प्रदूषण
– फोटो : Adobe stock

विस्तार


दिल्ली की आबोहवा में जहर घुला हुआ है। प्रदूषण की स्थिति खराब श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में विदेशी पर्यटक राजधानी घूमने के बजाय पहाड़ी क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। प्रदूषण के स्तर में वृद्धि व धुंध इसकी प्रमुख वजह बनी हुई है। इसके चलते वह यात्रा कार्यक्रम में बदलाव करने पर मजबूर हुए हैं। अब वह दिल्ली भ्रमण के बजाय पहाड़ी स्टेशनों का विकल्प चुन रहे हैं।

Trending Videos

ज्यादातर हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, कश्मीर, गोवा व लद्दाख का चयन कर रहे हैं। यही नहीं, अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया व मैक्सिको समेत अन्य देश अपने नागरिकों को प्रदूषण से कराह रही राजधानी न जाने की हिदायत दे रहे है।

देश के विभिन्न राज्यों से आए सैलानियों ने भी राजधानी को अपनी यात्रा सूची से हटा दिया है। वह हिमाचल प्रदेश में विभिन्न पर्यटन स्थलों का दीदार करने पहुंच रहे हैं। पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। ऐसे में सर्दियों का लुत्फ उठाने के लिए वह बर्फ के भरे पहाड़ों पर मौज मस्ती के लिए पहुंच रहे हैं। इसका असर प्रगति मैदान में आयोजित विश्व व्यापार मेले में भी देखा जा रहा है। यहां भी अपेक्षा से कम देशी-विदेशी लोग पहुंच रहे हैं। इससे आयोजकों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||