Image Slider

दुनिया जलती है तो जलती रहे, हम तो करेंगे प्यार… मेट्रो में सफर के लिए तैयार इस कपल पर सटीक लागू होता है. कोलकता मेट्रो का यह वीडियो वायरल हो रहा. लोग आ रहे हैं, जा रहे हैं, सरप्राइज्ड है, गुस्से में मगर इनको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है. रोमांस में डूबे कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहालका मचा रहा है. हालांकि, यह वीडियो कब का है, बताया नहीं जा सकता है. न्यूज18 इसकी प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है.

कोलकाता के कालीघाट मेट्रो स्टेशन का वीडियो है. मेट्रो के खंभे के पास खड़े होकर एक-दूसरे के होठों को चूमते हुए एक-दूसरे में खोए हुए हैं. उनके रोमांस को देख ऐसा लग रहा है कि उन्हें देखने के लिए पूरा शहर ही थम गया है. वे वायरल हो रहे हैं, कैमरे में कैद हो रहे हैं , लेकिन वे दुनिया से बेखबर हैं. देखने वाली जनता कह रही है कि ‘कोलकाता लंदन बन गया है?’ शुभांगी पंडित ने ये वीडियो शेयर किया है. 1 मिलियन के करीब लोगों ने देखा है. लोग लगातार कमेंट भी कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, ‘कोलकाता वाले तो सभी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी फेल कर दिया है.’ मजे लेते हुए एक अन्य ने लिखा, ‘शाबाश! कोई अपराध नहीं किया, वे एक-दूसरे से प्यार करते थे.’ कई यूजरों ने कपल की क्लास लगाने की भी वकालात की. हालांकि, जैसे ही उन लोगों को मालूम चला कि उनका वीडियो शूट हो रहा है तुरंत मौके से भाग गए.

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||