सुल्तानपुर में नकली किन्नर असली किन्नरों के भेस में घूम रहे थे. नकली किन्नर शहर भर में घूम-घूमकर नेग वसूली करते थे. जिसकी शिकायत असली किन्नरों ने पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री सोनम किन्नर से की थी. सोनम ने डीएम-एसपी को मामले से अवगत कराया गया. जिस पर शहर के बहादुरपुर में सीओ सिटी के नेतृत्व में एक मकान में रेड मारी तो नकली किन्नर भाग निकले. उस मकान से मेकअप का सामान और कपड़े बरामद हुए हैं.
यह भी पढे़ंः 21 साल का लड़का, जीता था लग्जरी लाइफ, शक होते ही पहुंची पुलिस, पैसे कमाने का ट्रिक जानकर उड़े होश
कोतवाली नगर के आदर्श नगर घोसियाना के रहने वाले सोनम किन्नर ने बताया कि डीएम सुल्तानपुर ने हमारी शिकायत को संज्ञान में लिया. डीएम के निर्देश पर सीओ सिटी प्रशांत सिंह और नगर कोतवाली क्षेत्र के बहादुर नस्सरगंज स्थित एक मकान पर छापामारी की. जब सोनम किन्नर के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची तब नकली किन्नर खाना छोड़ मौके से फरार हो गए. पुलिस ने यहां तलाशी ली तो कपड़े, लड़कियों के नकली बाल, मेकअप इत्यादि सामान भी मिले.
वहीं, सोनम किन्नर ने बताया कि विपक्षी बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं. उन्हें बदनाम करने के लिए विपक्षी दलों ने साजिश रची है. उन्हें फंडिंग की जा रही है ताकि असली किन्नरों को बदनाम कर उनके नाम पर लूट खसोट की जा सके. साथ ही कहा कि लोग असली और नकली किन्नरों से जागरूक रहें. सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया कि सोनम किन्नर की शिकायत पर छापेमारी की गई. जहां से कई नकली किन्नरों के प्रयोग के समान बरामद हुए हैं. लिहाजा लोग असली और नकली किन्नरों से जागरूक रहे.
Tags: Sultanpur news, UP latest news, UP news
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||