Image Slider

महोबा. बुन्देलखण्ड महोबा जिले में काली बिल्ली, काला साया के बाद रहस्यमयी काला बौना नाग की चर्चा ने सभी को हैरत में डाल दिया है. रहस्यमयी काला बौना नाग एक युवती की जान का दुश्मन बनकर उसके पीछे ऐसा पड़ा कि उसे एक नहीं दो नहीं तीन नहीं बल्कि तकरीबन 11 बार अपना शिकार बना चुका है. काला बौना नाग के दंश से परेशान युवती के परिजनों ने विज्ञान के साथ-साथ झाड़-फूँक का सहारा लिया लेकिन युवती की जान के पीछे पड़ा काला बौना नाग उसे लगातार अपना शिकार बना रहा है और परिजन युवती को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते नजर आ रहे हैं.

मामला चरखारी तहसील क्षेत्र के पंचमपुरा गाँव का है जहां के रहने वाले दलपत अहिरवार की 19 वर्षीय पुत्री रोशनी वर्ष 2019 में अपने खेत में काम कर रही; तभी जहरीले काले नाग की पूंछ पर उसका पैर पड़ गया. फिर क्या था; उसी समय जहरीले नाग ने रोशनी को अपना शिकार बना लिया. परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसकी जान तो बच गई लेकिन बौना काला नाग उसकी जान के पीछे हाथ धोकर पड़ गया.

ये भी पढ़ें: इधर संभल हिंसा में सामने आया PAK कनेक्शन! मस्जिद के पास मिला सबूत, उधर बुलडोजर एक्शन शुरू

अस्पताल में इलाज के दौरान भी  नाग ने काटा
घर वालों का कहना है कि जहरीला काला नाग, युवती के पीछे ऐसा पड़ा कि मानो जैसे कोई प्रेमी अपनी प्रेमिका के प्यार में पागल हो. युवती कहीं भी जाती है तो ये काला नाग उसके पीछे पड़ा रहता और परिजनों की माने तो रोशनी को इस रहस्यमयी बौना नाग ने  एक नहीं दो नहीं बल्कि तकरीबन 11 बार अपना शिकार बनाया है. रोशनी के पिता दलपत ने कहा कि जहरीले नाग ने अस्पताल में इलाज के दौरान भी  नाग ने काटा था. अब फिर बीते रोज युवती को जहरीले सर्प में अपना शिकार बना लिया जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जहां इलाज के बाद उसकी हालत सही होने पर डॉक्टरों द्वारा उसे डिस्चार्ज कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे साथ पापा और भाई ने…’, नई नवेली दुल्‍हन ने कही ऐसी बात, सहम गए पुलिस अफसर

5 साल के दौरान 11 बार जहरीले नाग ने डंसा, दहशत में है परिवार
जहरीले बौने नाग से युवती की जान बचाने के लिए परिजनों ने विज्ञान के साथ-साथ झाड़ू-फूँक का भी सहारा लिया लेकिन उसका कोई फायदा नहीं हुआ है. जहरीला सर्प उसके पीछे पड़ा हुआ है और आए दिन उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करता है. रोशनी के पिता दलपत बताते हैं कि बीते 5 साल के दौरान जहरीले सर्प ने रोशनी को 11 बार अपना शिकार बनाया है. इसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज भी किया गया है. फिलहाल युवती का परिवार दहशत के साए में जीने को मजबूर है. इस बौना काले नाग से युवती का पीछा छुड़ाने के लिए हर जतन करता नजर आ रहा है.

Tags: Mahoba news, Up hindi news, UP news, Up news today, UP police

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||