Image Slider
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ गुलाबी गेंद से खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का पहला दिन उनकी टीम के लिए बहुत अच्छा रहा और इससे बेहतर शुरुआत की उम्मीद नहीं की जा सकती थी. स्टार्क ने 48 रन देकर छह विकेट लिए और भारत को पहली पारी में 180 रन पर आउट करने में अहम भूमिका निभाई. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 86 रन बनाए हैं.

स्टार्क ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि गेंदबाजी में हमारे लिए पहला दिन अच्छा रहा. हमने दिन के पहले घंटे के बाद अच्छा प्रदर्शन किया. यह टेस्ट मैच की शुरुआत करने का अच्छा तरीका है. हमने दिन का अंत भी अच्छे तरीके से किया. कुल मिलाकर हमारे लिए यह बहुत अच्छा दिन रहा.”

Ind vs Aus 2nd Test: ‘वैसा नहीं खेला जैसा खेलना चाहिए…’ टीम इंडिया पर भड़के सुनील गावस्कर

बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने मैच की पहली गेंद पर ही पहले टेस्ट मैच में शतक बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को आउट करके मनोवैज्ञानिक बढ़त हासिल कर ली थी. स्टार्क ने कहा, “उसने (जायसवाल) पिछले सप्ताह पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन किया था इसलिए उसे शुरू में ही आउट करना अच्छा रहा. हमें दूसरी पारी में भी उसे जल्दी आउट करने पर काम करना होगा.”

स्टार्क को लगता है कि जब से वह ऑस्ट्रेलियाई टीम में आए हैं तब से टेस्ट क्रिकेट कुछ हद तक बदल गया है और इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने वाले कई युवा, प्रतिभाशाली और निडर क्रिकेटर उभरकर टेस्ट क्रिकेट में प्रभाव डाल रहे हैं. उन्होंने कहा, “हां, खेल बदल गया है. खेल को बदलने की अनुमति है. मुझे लगता है कि यह आंशिक रूप से टी20 युग है. इनमें से कुछ खिलाड़ी आईपीएल के जरिए आगे आए हैं और वे निडर होकर खेलते हैं.”

Tags: India vs Australia, Mitchell Starc, Yashasvi Jaiswal

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||