-डीएम की अध्यक्षता में विद्युत विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक
उदय भूमि
गाजियाबाद। जनपद में विद्युत विभाग द्वारा बिजली व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित रहे। इस पर विशेष ध्यान दें। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने विद्युत विभाग, नगर निगम, जीडीए, आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं जिला सैनिक कल्याण निगम सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए यह दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, एडीएम सिटी गंभीर सिंह, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर प्रथम अशोक सुंदरम, चीफ इंजीनियर नरेश भारती, चीफ इंजीनियर दीपक अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार सिंह, अधीक्षण अभियंता उमेश चन्द्र सोनकर, अधीक्षण अभियंता राजेंद्र प्रसाद, अधीक्षण अभियन्ता सुभाष चंद्रा, जीडीए, नगर निगम, आईटीआई, पॉलीटेक्निक एवं जिला सैनिक कल्याण निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की।
जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में आगामी रिफॉर्म के विरोध में आज यानि कि शुक्रवार को विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन करने की घोषणा के दृष्टिगत निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि पूर्व में वर्ष 2023 में हुए आंदोलन में जिलाधिकारी कार्यालय से निर्गत किए गए आदेशों को पुन:निर्गत कराया जाए। ऐसे संस्थान जिन्हें निर्बाध बिजली आपूर्ति की जानी हैं। उनसे संपर्क स्थापित कर किसी भी परिस्थिति में ब्रेक डाउन होने पर पावर बैकअप की सुविधा उपलब्ध रखी जाए। जिला सैनिक कल्याण निगम,गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपातकाल स्थिति होने पर विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए अपने-अपने विभाग से तकनीकी कर्मचारियों की सूची तैयार कर विद्युत विभाग एवं जिलाधिकारी कार्यालय में प्रेषित करें। विद्युत विभाग अपने ऐसे सभी ठेकेदार,कार्यदायी संस्था जिनके पास मैन पावर उपलब्ध है।
उन्हें निर्देशित करें कि आपातकाल स्थिति में मैन पावर उपलब्ध कराएंगे। विद्युत आपूर्ति सुचारू रखेंगे। विद्युत विभाग के अधिकारी इंजीनियरिंग कालेज,आवास एवं विकास परिषद,पीडब्ल्यूडी विभाग से समन्वय स्थापित कर तकनीकी कर्मचारियों की सूची प्राप्त करना सुनिश्चित करें, जिससे आपातकालीन स्थिति में इनका सदुपयोग किया जा सके। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि भंडार केंद्र और वर्कशॉप से समन्वय स्थापित कर आपातकालीन स्थिति में सामग्री जैसे परिवर्तक, कंडक्टर, केबिल इत्यादि उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। विरोध प्रदर्शन के दौरान सभी सूचना एकत्रित करने के लिए चीफ इंजीनियर विद्युत प्रथम अशोक सुंदरम को नोडल अधिकारी नामित किया गया। नोडल अधिकारी का दायित्व होगा कि वह अन्य दोनों चीफ इंजीनियरों से सूचना प्राप्त कर जिलाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||