-नक्शा पास कराने से लेकर प्रवर्तन, संपत्ति अनुभाग, विधि समेत बनाई गई समिति
उदय भूमि
गाजियाबाद। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) द्वारा शहर में कराए जाने वाले विकास कार्यों से लेकर नक्शा स्वीकृति, प्रवर्तन, संपत्ति अनुभाग व विधि अनुभाग के कार्यों से लेकर अधिकारियों की अब जिम्मेदारी तय कर दी है। गुरुवार को जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने कार्यालय आदेश जारी करते हुए 21 बिंदुओं को लेकर अधिकारियों को कार्यों के साथ जिम्मेदारी निर्धारित कर दी हैं। जीडीए उपाध्यक्ष ने जारी किए आदेश के तहत जीडीए उपाध्यक्ष के अधीन रहते हुए जीडीए का सामान्य प्रशासन उसके प्रशासनिक और विकास संबंधी कार्य-कलाप का पर्यवेक्षण करना और उन पर नियंत्रण रखना,शासन कामे मासिक व वार्षिक रिपोर्ट प्रेषित करना आदि होगा। इसके अलावा नोडल अधिकारी प्रवर्तन एव प्रवर्तन संबंधी कार्यों का पर्यवेक्षण व अनुश्रवण उपाध्यक्ष द्वारा जोन आवंटन आदेश के अनुसार और आवंटित जोन में 10 लाख रुपए तक शमन स्वीकृति के लिए अधिकृत, 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल से अधिक क्षेत्रफल के एकल आवासीय तथा 300 वर्गमीटर से 500 वर्गमीटर अन्य सभी प्रकृति के मानचित्र उपाध्यक्ष के परीक्षणोपरांत व संस्तुति सहित प्रेषित किए जाएंगे।
500 वर्गमीटर से अधिक एकल आवासीय के अतिरिक्त सभी प्रकृति के मानचित्र तकनीकी समिति की संस्तुति उपाध्यक्ष द्वारा किए जाएंगे।इसके अलावा जीडीए की स्टाफ बैठक व बोर्ड बैठकों का आयोजन व उससे संबंधित कार्य।जीडीए अधिकारियों व कर्मचारियों की वित्त नियंत्रक से संस्तुति प्राप्त करने के बाद उपाध्यक्ष के अनुमोदन से भविष्य निधि,भवन निर्माण आदि जारी होंगे।सरकारी आदेशों का कड़ाई से अनुपालन कराने एवं कोर्ट द्वारा जारी आदेशों की अपील दायर करने की अनुमति प्रदान करना प्रभारी विधि की उपस्थिति में होगी। 5 लाख रुपए तक के आगणन की स्वीकृति एवं इससे अधिक धनराशि के निर्माण,विकास कार्यों संबंधी निविदा,भुगतान की स्वीकृति उपाध्यक्ष द्वारा की जाएगी। इसके अलावा विधिक व्यय 3 लाख रुपए,1 लाख तक के मेंटीनेंस,स्टोर स्टेशनरी,वाहन पूल के कार्यों व व्यय की स्वीकृति,निर्माण कार्यों की 25 लाख तक के कार्यों,भुगतान की स्वीकृति उपाध्यक्ष द्वारा दी जाएगी।प्रत्येक अनुभाग का त्रैमासिक निरीक्षण करना व निरीक्षण आख्या उपाध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करनी होगी। इसी के साथ सचिव के लिंक अधिकारी अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह होंगे।
यह संपत्तियों का पर्यवेक्षणीय कार्य के अलावा रिक्त संपत्तियों की नीलामी,आवंटन फाइलों को प्रस्तुत करने का दायित्व होगा।विभिन्न योजनाओं में अनिस्तारित संपत्तियों का निस्तारण संबंधी कार्य करेंगे।मधुबन-बापूधाम आवासीय योजना से संबंधित कार्यों के नोडल अधिकारी के अलावा सचिव को प्रदत्त वित्तीय शक्तियां,अधिकार अपर सचिव करेंगे।अपर सचिव के लिंक अधिकारी सचिव होंगे,जबकि वित्त नियंत्रक के लिंक अधिकारी सचिव होंगे। वित्त नियंत्रक सभी प्रकार के वित्त,लेखा,व्यय एवं बजट संबंधी कार्य देखंगे। जीडीए ओएसडी प्रथम गुंजा सिंह के लिंक अधिकारी ओएसडी द्वितीय कनिका कौशिक होंगी। ओएसडी प्रथम प्रभारी प्रशासन व जीडीए में तैनात सभी कार्मिकों के अधिष्ठान,स्थापना संबंधी कार्य का कनिष्ठ प्रभार,आईजीआरएस प्रभारी,प्रभारी संपत्ति जोन-1 से 6 तक,प्रभारी अधिकारी भू-अर्जन व उपाध्यक्ष द्वारा आवंटित जोन में प्रभारी अधिकारी प्रवर्तन के कार्य देखेंगी।इसी प्रकार ओएसडी द्वितीय प्रभारी व्यावसायिक,प्रभारी कंप्यूटर व टेलीफोन,प्रभारी विज्ञापन एवं उपाध्यक्ष द्वारा दिए जाने वाले अन्य कार्य। ओएसडी द्वितीय की लिंक अधिकारी ओएसडी प्रथम होंगी। इसके अलावा संयुक्त सचिव प्रथम प्रभारी संपत्ति जोन-7 व 8,प्रभारी विधि,प्रभारी समस्या समाधान केंद्र आदि कार्य देखेंंगे।
संयुक्त सचिव प्रथम के लिंक अधिकारी संयुक्त सचिव द्वितीय सुशील कुमार चौबे होंगे। संयुक्त सचिव द्वितीय प्रभारी भू-अर्जन एवं नई टाउनशिप हरनंदीपुरम योजना को छोड़कर एवं प्रभारी लैंड पॉलिसी, प्रभारी भूमि जुटाव नीति,नोडल अधिकारी एंटी भू-माफिया,भू-अर्जन से संबंधित सभी कोर्ट में दायर वादों की न्यायालय वार समीक्षा करना एवं विधि अधिकारी के साथ कोर्ट के लिए प्रस्ताव वार आख्या,शपथ पत्र आदि तैयार कराते हुए सचिव के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। संयुक्त सचिव द्वितीय के लिंक अधिकारी संयुक्त सचिव प्रथम होंगे। इनके अलावा चीफ इंजीनियर के सभी अभियंत्रण संबंधी कार्य नोडल अधिकारी,शासन एवं एमपीआर सूचनाओं का संकलन, अभियंत्रण रिकॉर्ड रूम प्रभारी,आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के लिए जीडीए के नोडल अधिकारी एवं जीडीए उपाध्यक्ष व सचिव द्वारा दिए जाने वाले कार्य देखेंगे। चीफ इंजीनियर के लिंक अधिकारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन होंगे। मुख्य नगर नियोजक अरविंद कुमार प्लानिंग के कार्य,आर्किटेक्चरल कंट्रोल,भू-उपयोग परिवर्तन प्रकरण,नियोजन संबंधी कार्य,हाईटेक सिटी,इंटीग्रेटेड की प्रगति आख्या व उपाध्यक्ष व सचिव द्वारा दिए जाने वाले कार्य देखेंगे।
नगर नियोजक के लिंक अधिकारी अधिशासी अभियंता आलोक रंजन होंगे।जीडीए उपाध्यक्ष ने जारी किए आदेश के तहत समितियां भी बनाई हैं। तकनीकी समिति मास्टर प्लान के सचिव, चीफ इंजीनियर,सीएटीपी-टीपी,निविदा समिति सचिव,वित्त नियंत्रक,चीफ इंजीनियर,खंड के अधिशासी अभियंता,पीएटी सदस्य संयोजक होंगे। आगणन समिति सचिव,वित नियंत्रक व चीफ इंजीनियर होंगे।जीडीए उपाध्यक्ष ने जारी किए आदेश में कहा कि पूर्व में जारी कार्य वितरण आदेश के अनुरूप ही अधिकारी कार्य करेंगे। इसके लिए सचिव राजेश कुमार सिंह,अपर सचिव प्रदीप कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक अशोक कुमार वाजपेयी, ओएसडी प्रथम गुंजा सिंह, ओएसडी द्वितीय कनिका कौशिक, चीफ इंजीनियर मानवेंद्र कुमार सिंह, मुख्य नगर नियोजक अरविंद कुमार,संयुक्त सचिव प्रथम मदनान्तक प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव द्वितीय सुशील कुमार चौबे को शासनादेश के आदेशानुसार जीडीए उपाध्यक्ष के निर्देशन में अधिकारियों द्वारा पद धारित किए गए हैं।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||