Image Slider
नई दिल्ली. ट्रेविस हेड का बल्ला भारत के खिलाफ आग उगलता है. ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर जारी तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में हेड ने भारत के खिलाफ धमाकेदार सेंचुरी जड़ी. हेड ने इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक जड़ा.उन्होंने जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे वर्ल्ड क्लास गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाए. हेड की शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट के दूसरे दिन दूसरे सेशन में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. हेड मौजूदा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस सीरीज में अभी तक 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. हेड पिछले कुछ समय से भारत के खिलाफ लगातार बड़ी पारियां खेल रहे हैं.

ट्रेविस हेड ने 115 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से अपनी सेंचुरी पूरी की.इससे पहले हेड ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में शतक जड़ा था जबकि उसी फॉर्म को उन्होंने वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में भी बरकरार रखा. विश्व कप फाइनल में शतक जड़कर हेड ने भारत की दूसरी बार वनडे में विश्व चैंपियन बनने का ख्वाब तोड़ दिया था. हेड ने पिछले टेस्ट मैच में भी शतक जड़कर ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी.हेड की भारत के खिलाफ यह तीसरी टेस्ट सेंचुरी है.

36 घंटे में 3 संन्यास… चैंपियंस ट्रॉफी विवाद के बीच पाकिस्तान क्रिकेट में भूचाल, सबसे लंबे खिलाड़ी का रिटायरमेंट का ऐलान

सिराज का टोटका आया काम… बेल्स बदलकर लाबुशेन का भटकाया ध्यान, 5 गेंद के अंदर हुआ काम तमाम

गाबा में पिछली 3 पारियों में गोल्ड डक हुए थे हेड
गाबा में ट्रेविस हेड पिछली चार पारियों में तीन बार गोल्डन डक के शिकार हुए थे जबकि चौथी पारी में उन्होंने यहां शतक जड़ा. हेड और स्टीव स्मिथ के बीच टी ब्रेक तक 224 गेंदों पर 159 रन की साझेदारी हो चुकी है. हेड 118 गेंदों पर 103 रन पर नाबाद हैं जबकि स्मिथ ने लंबे समय बाद हाफ सेंचुरी जड़ी. स्मिथ 149 गेंदों पर 65 रन बनाकर नाबाद हैं.

भारतीय गेंदबाज बेअसर
ट्रेविस हेड के आगे भारतीय गेंदबाज बेबस हैं. बुमराह और सिराज विस्फोटक बैटर हेड को अपने जाल में नहीं फंसा पा रहे. हेड तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने काफी गलतियां की.

Tags: IND vs AUS, India vs Australia, Travis Head

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||