Image Slider

Gorakhpur News: गोरखपुर में अपना घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है. गोरखपुर विकास प्राधिकरण (GDA) राप्तीनगर विस्तार आवासीय टाउनशिप और स्पोर्ट्स सिटी योजना के तहत 1800 भूखंडों के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू करने जा रहा है. रेरा से मंजूरी मिल चुकी है और पंजीकरण नंबर प्राप्त होते ही आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे.

यह योजना अल्प आय (EWS), निम्न आय (LIG) और उच्च आय वर्ग के लिए भूखंड उपलब्ध कराएगी. 600 से अधिक प्लॉट्स EWS और LIG श्रेणी के होंगे, जिनका आकार 30 से 60 वर्ग मीटर तक होगा. वहीं, बड़े आकार के प्लॉट्स भी उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 3560 से 4100 रुपये प्रति वर्ग फीट तय की गई है.

आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा प्रोजेक्ट  
मेडिकल कॉलेज रोड स्थित यह टाउनशिप लगभग 200 एकड़ में फैली होगी. यहां की आधारभूत संरचना को आधुनिक और उन्नत बनाया जा रहा है. योजना में प्रवेश द्वार, सड़कोंऔर अन्य सुविधाओं का काम तेजी से चल रहा है. यह प्रोजेक्ट फर्टिलाइजर परिसर के पास स्थित है और विकास कार्यों की जिम्मेदारी मुंबई की गरुण कंस्ट्रक्शन को सौंपी गई है.

डेवलपर के पास भी होंगे प्लॉट  
इस योजना के तहत डेवलपर को भी लगभग 900 प्लॉट दिए जाएंगे, जिन्हें वह अपने तरीके से बेच सकेगा. हालांकि, खाली जमीन बेचने की अनुमति नहीं होगी. डेवलपर को मकान बनाकर बेचना होगा और छोटे मकानों में आधुनिक सुविधाओं, जैसे लिफ्ट, का भी इंतजाम किया जा सकता है.

बुकलेट का डिजाइन फाइनल  
GDA ने योजना की जानकारी देने के लिए बुकलेट का डिज़ाइन फाइनल कर दिया है और इसकी छपाई प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. प्राधिकरण को विश्वास है कि पहले ही दौर में सभी 1800 भूखंड बुक हो जाएंगे. इस टाउनशिप का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. खास बात यह है कि प्राधिकरण इसके लिए बजट उपलब्ध नहीं कराएगा, बल्कि प्रीमियम दरों पर जमीन देकर निजी डेवलपर के माध्यम से यह योजना पूरी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें – Business Idea: सिर्फ 5 हजार रुपये में शुरू करें ये काम, कमाई होगी लाखों में, नहीं करनी पड़ेगी ज्यादा मेहनत

GDA के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन ने बताया कि, यह परियोजना गोरखपुर के लोगों के लिए आवासीय जरूरतों को पूरा करने की दिशा में बड़ा कदम है. आवेदन प्रक्रिया के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और जल्द ही इसे औपचारिक रूप से शुरू किया जाएगा.

Tags: Gorakhpur news, Local18, UP news

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||