समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने कहा, ’10 साल तक मुझे सोनिया गांधी से अकेले में मिलने का मौका नहीं दिया गया. राहुल गांधी के साथ भी एक बार को छोड़कर कभी ढंग से बातचीत या मुलाकात का मौका नहीं मिला. प्रियंका से तो एक बार भी नहीं. हां दो बार बात-मुलाकात हुई है. वो मुझे फोन कर हाल-चाल पूछ लेती हैं, तो मेरा उनसे यूं संपर्क बना रहता है. मेरी ज़िंदगी का विरोधाभास देखिए कि मेरा राजनीतिक करियर गांधी परिवार ने बनाया और बिगाड़ा भी. और मैं इसे ऐसे ही लेता हूं… अब मुझे पार्टी से बाहर रहने की आदत हो गई है. मैं आज भी पार्टी का सदस्य हूं. मैं कभी पार्टी नहीं बदलूंगा और भाजपा में तो बिलकुल नहीं जाऊंगा.’
राहुल का जन्मदिन और प्रियंका को संदेश
मणिशंकर अय्यर ने एक वाकया उस समय का भी सुनाया जब उन्हें राहुल गांधी को उनके जन्मदिन पर बधाई देनी थी. लेकिन चूंकि उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया गया था, इसलिए उन्हें प्रियंका गांधी के जरिए अपनी शुभकामनाएं भेजनी पड़ीं, जो उस समय राजनीति में नहीं थीं. उन्होंने कहा,’मैं उनसे (प्रियंका गांधी) मिला और वो हमेशा मेरे साथ अच्छी रहीं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने सोचा कि चूंकि राहुल का जन्मदिन जून में है, तो मैं उनसे राहुल को मेरी शुभकामनाएं देने के लिए कह सकता हूं.’
EXCLUSIVE | VIDEO: “For 10 years, I was not given an opportunity to meet Sonia Gandhi one-on-one. I was not given an opportunity, except once, of spending any meaningful time with Rahul Gandhi. And I have not spent time with Priyanka except on one occasion, no, two occasions. She… pic.twitter.com/A40wVsV0vd
— Press Trust of India (@PTI_News) December 15, 2024
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||