दरअसल, पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ लेने वाले किसान के पास एक्टिव मोबाइल नंबर होना जरूरी है. इस नंबर को किसानों के आधार कार्ड से लिंक किया जाए. पीएम किसान योजना के लिए ई-केवाईसी तभी होगी जब मोबाइल नंबर और आधार नंबर लिंक होगा. यह केवाईसी वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) पर आधारित है. यानी केवाईसी तभी होगी जब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
मोबाइल नंबर कैसे अपडेट करें?
इस मोबाइल नंबर को पीएम किसान सम्मान निधि वेबसाइट पर अपडेट करना होगा ताकि योजना के लिए ओटीपी प्राप्त हो सके और योजना से संबंधित जानकारी अपडेट की जा सके. सबसे पहले पीएम किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं. ‘अपडेट मोबाइल नंबर’ विकल्प पर क्लिक करें. आधार संख्या या पंजीकरण संख्या और कैप्चा कोड दर्ज करें. सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें और एडिट ऑप्शन पर क्लिक करें. अपना मोबाइल नंबर डालकर अपडेट करें.
19वीं किस्त कब आएगी?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अक्टूबर, 2024 को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के जरिये किसानों के बैंक खातों में पीएम किसान सम्मान योजना की 18वीं किस्त का वितरण किया. पीएम किसान एक केंद्र सरकार की योजना है जो 100 फीसदी भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है. इस योजना के तहत सभी किसानों को 18वीं किस्त के रूप में 2,000 रुपये का लाभ दिया गया. 19वीं किस्त फरवरी 2025 के आसपास वितरित की जाएगी. हालांकि, तारीख नजदीक आने पर सरकार इसकी जानकारी पीएम किसान की वेबसाइट पर देगी. अभी तक यह जानकारी अटकलों के आधार पर दी जा रही है. सरकार की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है.
Tags: Kisan, PM Kisan, PM Kisan Samman Nidhi
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||