-लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि बैंक खाते में कराए हस्तांतरित: इन्द्र विक्रम सिंह
उदय भूमि
गाजियाबाद। मलिन बस्तियों से लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत जनपद में कराए जाने वाले विकास कार्यों के 269 निर्माण कार्यों के 5852.04 लाख रुपए के कार्यों के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक एवं एडीएम प्रशासन रणविजय सिंह, जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के परियोजना अधिकारी संजय पथेरिया, नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी की मौजूदगी में बैठक में प्रस्तावों को पास किया। जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में डूडा विभाग की संचालित विभिन्न योजनाओं की शासी निकाय बैठक में कहा कि किसी भी प्रस्ताव को भेजते समय प्रत्येक सूक्ष्म बिंदुओं पर ध्यान दिया जाएं। डूडा विभाग द्वारा जिन क्षेत्रों में कार्य कराया गया है, वहां के नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कार्य पूर्ण होने एवं गुणवत्ता की जांच करते हुए सत्यापित करें।
योजनाओं के तहत लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि को समयान्तराल में लाभार्थी के बैंक खाते में हस्तांतरित की जाएं। मुख्यमंत्री अल्पविकसित-मलिन बस्ती विकास योजना के तहह विभिन्न योजनाओं के प्रस्ताव पर अनुमोदन किया गया। मुख्यमंत्री अल्प विकसित-मलिन बस्ती विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 के तहत 116 विकास कार्यों के प्रस्ताव के 2530.22 लाख रुपए और अनुदान संख्या-83 के 135 कार्योंं के प्रस्ताव 3045.59 लाख एवं एससीएसपी योजना के अंतर्गत 18 कार्योंं के प्रस्ताव 276.23 लाख रुपए समेत कुल 269 निर्माण कार्यों के प्रस्ताव 5852.04 लाख रुपए के बैठक में प्रस्तुत किए गए। यह संबंधित स्थानीय निकाय से अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के उपरांत जनप्रतिनिधि के प्रस्तावों के आधार पर तैयार किए गए हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि डूडा विभाग द्वारा कराए गए कार्यों की भी स्थानीय निकाय अपने स्तर से निरीक्षण करें। वहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप प्रगति प्राप्त करने के लिए कंसलटेंसी एजेंसी को निर्धारित समयावधि में निर्माणाधीन आवासों को पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत प्रथम ऋण की अपेक्षा द्वितीय ऋण काफी कम है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित स्थानीय निकायों को द्वितीय तथा तृतीय ऋण का लाभ लाभार्थियों को कराए जाने के निर्देश दिए।
आईएचएसडीपी योजना सुदामापुरी व अर्थला में 10 दिनों में आवश्यक कार्रवाई करते हुए इस योजना के अवस्थापना कार्योंं को नगर निगम को हैंडओवर लेने के निर्देश दिए। आईएचएसडीपी योजना फरीदनगर के अंर्तगत आवश्यक अवस्थापना कार्यों को पूर्ण करने के लिए कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम एवं नगर पंचायत फरीदनगर आपसी समन्वय स्थापित करते हुए डूडा पर उपलब्ध लाभार्थी अंशदान की धनराशि प्राप्त कर लाभार्थियों को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। नगर निगम क्षेत्र में 5 आश्रय स्थलों का हस्तांतरण नगर निगम को लेने तथा उनका संचालन नगर निगम द्वारा अपने स्रोतों से कराने के भी निर्देश बैठक में दिए गए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||