-सीडीओ की अध्यक्षता में कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) की समीक्षा बैठक
उदय भूमि
गाजियाबाद। जनपद में संचालित कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) के संबंध में समीक्षा बैठक की गई। गुरुवार को विकास भवन के दुर्गावती देवी सभागार मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल ने उप कृषि निदेशक राम जतन मिश्रा आदि की मौजूदगी में एफपीओ के संतृप्तीकरण के संबंध में बैठक करते हुए निर्देश दिए कि कृषि विभाग द्वारा प्राथमिकता पर बीज,कीटनाशक रसायन, खाद-उर्वरक के लाइसेंस दिए जाएं। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। एफपीओ के लिए बीज एवं उर्वरक लाइसेंस के संबंध में वार्ता की गई। एफपीओ को मंडी लाइसेंस एवं जीएसटी लाइसेंस से संतृप्त किया जाए। इसके स्वयं की प्रोफाइल शक्ति पोर्टल पर फीड करने फॉरवर्ड लिंकेज एवं प्रसंस्करण इकाई को बढ़ावा दिया जाने पर जोर दिया।
उप कृषि निदेशक रामजतन मिश्र ने एफपीओ की गाइडलाइन के अनुसार कार्य करने में आ रही असुविधा के निराकरण के लिए जनपद स्तरीय मॉनिटरिंग समिति द्वारा प्रस्ताव रखे गए। इनका निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साहिबाबाद स्थित नवीन फल सब्जी मंडी में एफपीओ के लिए पांच दुकानों को आरक्षित किया गया है। इसमें तीन दुकानों का आवंटन हो चुका हैं। दो दुकानों का लक्ष्य शेष है। इसके लिए 9 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। बैठक में फार्मर प्रोडयूशर कंपनी लिमिटेड के निदेशक सुंदर चौहान ने अवगत कराया कि हमारे एफपीओ को एक दुकान आवंटित हो चुकी है,बीज उत्पादन कर विक्रय की कार्रवाई की जा रही है।
भोपुर शुगर केन फॉर्मर प्रोडयूशर कंपनी के निदेशक सुनील चौहान ने अवगत कराया कि एफपीओ द्वारा वर्ष 2022 में मंडली में दुकान के लिए आवेदन किया था। मगर दुकान का आवंटन नहीं किया गया। इस पर मंडी निरीक्षक ने अवगत कराया कि इस समय कोई भी आवेदन लंबित नहीं है। सीडीओ ने मंडी निरीक्षक को निर्देश दिए कि एफपीओ को दुकानों का आवंटन अवश्य किया जाए। उन्होंने बैठक में उपस्थित एफपीओ के सदस्यों को निर्देशित किया कि 6 दिसंबर तक अपना आवेदन ऑनलाइन भरकर सबमिट कर दें। बैठक में 5 एफपीओ के सदस्य एवं 7 जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी समस्या का समाधान करने में लापरवाही न बरती जाए।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||