Image Slider

Indian Navy Day: देश में 4 दिसंबर को हर साल भारतीय नौसेना दिवस मनाया जाता है. साल 1971 में इसी दिन नौसेना ने ऑपरेशन ट्राइडेंट के तहत पाकिस्तान के कराची बंदरगाह पर हमला किया था. अगर आपका भी सपना भारतीय नौसेना में शामिल होकर देश की समुद्री सीमाओं का प्रहरी बनने का है, तो 12वीं के बाद नेवल ऑफिसर बन सकते हैं. भारतीय नौसेना दुनिया की 10 सबसे ताकतवर नौसेनाओं में 7वें स्थान पर है. नौसेना युवाओं को करियर बनाने का बेहतरीन अवसर देती है. आइए जानते हैं कि भारतीय नौसेना में 12वीं के बाद कैसे जॉब मिल सकती है.

एनडीए/एनए परीक्षा

12वीं पास करके भारतीय नौसेना में ऑफिसर बना जा सकता है. इसके लिए संघ लोक सेवा आयोग साल में दो बार नेशनल डिफेंस एकेडमी के कोर्स के लिए परीक्षा का आयोजन करता है. लिखित परीक्षा के बाद एसएसबी इंटरव्यू होता है. एनडीए परीक्षा के लिए उम्र सीमा साढ़े 16 साल से 19 साल है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स से पास होना चाहिए.

10+2 बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम

नौसेना में भर्ती होने का दूसरा तरीका 10+2 बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम है. इसमें जेईई मेन परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने वाले शामिल होते हैं. इस स्कीम से भर्ती होने पर नौसेना एकेडमी एझिमाला (केरल) में चार साल की ट्रेनिंग होती है. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद ऑफिसर रैंक पर जॉब और बीटेक की डिग्री भी मिलती है. इस स्कीम से नौसेना में एजुकेशन ब्रांच और एग्जीक्यूटिव एंड टेक्निकल ब्रांच में ऑफिसर बनते हैं. 10+2 बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के लिए 12वीं फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स 70 फीसदी मार्क्स से पास होना चाहिए. साथ में जेईई मेन पास होना तो जरूरी है ही. एसएसबी इंटरव्यू के लिए कॉल जेईई मेन रैंक के आधार पर आती है. इसलिए जेईई में अच्छी रैंक है तो एसएसबी इंटरव्यू देने का मौका मिलना तय मानिये.

नौसेना अग्निवीर बनने का मौका

12वीं पास करके नौसेना में अग्निवीर के तौर पर भी भर्ती हुआ जा सकता है. इसके लिए उम्र सीमा साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष है. नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए आपको गणित और फिजिक्स के साथ 12वीं में कम से कम 50% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए. इसके लिए 12वीं का एग्जाम दे रहे अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकेंगे.

​इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET)/नॉर्मलाइजेशन​

इंडियन नेवी एंट्रेंस टेस्ट (INET) भी एक ऑफिसर एंट्री स्कीम है. इसके माध्यम से नौसेना में परमानेंट और शॉर्ट सर्विस दोनों तरह का कमीशन मिलता है. INET का आयोजन साल में दो बार होता है. इसके लिए आवेदन नौसेना की वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर किया जा सकता है. इस परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है. लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को एसएसबी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

ये भी पढ़ें 

Sarkari Naukri December 2024: दिसंबर में कहां-कहां निकली हैं भर्तियां, ये हैं टॉप 10 जॉब

Sarkari Naukri 2024 : इंडियन कोस्ट गार्ड में असिस्टेंट कमांडेंट बनने का मौका, SC/ST के लिए फ्री है आवेदन

Tags: Government jobs, Indian Navy Recruitment, Job and career

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||