Image Slider

Indian Navy Day 2024, Indian Navy Facts, Indian Navy GK: भारतीय नौसेना, भारत और पाकिस्‍तान के बीच 1971 के युद्ध में मिली विजय को हर साल इंडियन नेवी डे के रूप में मनाती है. 4 दिसंबर 1971 को नौसेना ने एक ऑपरेशन ट्राइडेंट के जरिये पाकिस्‍तान को करारा जवाब दिया था. इस युद्ध में पहली बार जहाज पर मार करने वाली एंटी शीप मिसाइल का भी इस्‍तेमाल किया गया था. यह युद्ध सात दिनों तक चला था, जिसमें भारतीय नौसेना को विजय मिली थी. जिसके बाद से 4 दिसंबर को नौसेना दिवस के रूप में मनाया जाता है. आइए आपको बताते हैं भारतीय नौसेना से जुड़ी कुछ खास बातें…

1-भारतीय नौसेना की स्‍थापना ईस्ट इंडिया कंपनी ने की थी.
2-1934 में इसे रॉयल इंडियन नेवी के रूप में स्‍थापना की गई थी. तब इसे समुद्री सेना कहा जाता था.
3-भारत की आजादी के बाद वर्ष 1950 में फ‍िर से नौसेना का गठन किया गया और इसे भारतीय नौसेना का नाम दिया गया.
4- वाईस एडमिरल रामदास कटारी को 22 अप्रैल 1958 को पहला भारतीय सेनाध्‍यक्ष नियुक्‍त किया गया.
5-भारतीय नौसेना दुनिया की टॉप 10 नौसेना में से एक है. दुनिया में इसका स्थान सातवें नंबर पर है.
6-26/11 को मुंबई में आतंकी हमले के बाद भारतीय नौसेना ने सागर प्रहरी बल का गठन किया गया.
7- आईएनएस विक्रांत भारत का पहला विमान वाहक पोत था. इसे ब्रिटेन के रॉयल नेवी से 1957 में खरीदा गया था.
8- भारतीय नौसेना अकादमी केरल के कन्‍नूर के एझिमाला में है, जो एशिया की सबसे बड़ी नौसेना अकादमी है.

10वीं में 75%, 12वीं में 85%, कर रही थी NEET की तैयारी, लिया ऐसा फैसला, सब रह गए सन्‍न

9-भारतीय नौसेना के पास देश की पहली परमाणु पनडुब्‍बी आईएनएस अरिहंत भी है, जो पानी के अंदर से भी हमला करने में सक्षम है.
10-भारतीय नौसेना के पास मार्कोस कमांडो हैं, जिन्‍हें दुनिया का सबसे ताकतवर कांडोज माना जाता है.

कौन बना 4 महीने का डीएम? CA के बाद पास की UPSC, कहां-कहां रहे कलेक्‍टर

Tags: Indian navy, Indian Navy officer, Indian Navy Recruitment

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||