गाजियाबाद। कलेक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय में मंगलवार को डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने आम लोगों की समस्याओं को सुना। तमाम लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद डीएम ने अधिकांश समस्याओं का आन-द-स्पाट निपटारे का आदेश दिया। जनता दरबार में डीएम ने भूमि विवाद, अतिक्रमण हटाने, जाति प्रमाण पत्र, वास के लिए भूमि उपलब्ध कराने आदि से संबंधित आवेदनों पर सुनवाई की। इस बीच डीएम ने सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवेदन देने वालों की समस्याओं की पूरी जवाबदेही के साथ सुनवाई करने का निर्देश दिया। मंगलवार को डे ऑफिसर के रूप में एडीएम ई रणविजय सिंह उपस्थित रहे। गौरतलब हो कि डीएम प्रतिदिन अपने नियमित समय सुबह 10 बजे से अपने कार्यालय में जनसुनवाई करते है।
डीएम इन्द्र विक्रम सिंह एक समयनिष्ठ, कर्त्तव्यनिष्ठ एवं संवेदनशील अधिकारी के रूप में जाने व पहचाने जाते हैं। वे प्रतिदिन समय से कार्यालय पहुंचते है जिससे उनकी समयनिष्ठता का पता चलता है तो वहीं अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा सही कार्य ना करने पर उन पर सख्त कार्यवाही करते है। जिससे उनकी संवेदनशील अधिकारी के रूप में पहचान होती है तो किसी कार्य के निस्तारण के आदेश देने के उपरान्त देरी होने पर या लापरवाही या गुणवत्ता से समाधान ना होने पर सम्बंधित को दंडित करते हुए अपने कार्यालय पर बैठाकर उनसे शिकायत का गुणवत्तापूर्ण समाधान करवाया जाता है जिसमें उनकी कर्तव्यनिष्ठा दिखाई देती है। प्रतिदिन की तरह आज भी उनके द्वारा कई शिकायतकर्ता पीड़ितों की शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। सभी मामलों की सुनवाई करने के बाद डीएम ने शिकायतों का अविलंब समाधान कराने के लिए निर्देश दिया।
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||