एडीएम बच्चू सिंह ने लोकल 18 से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बताया कि गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन ने अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर ली है. उन्होंने और आगे बताया कि इस जमीन को डिप्टी कलेक्टर भूलेख अजय कुमार शर्मा, तहसीलदार प्रभात कुमार और नायब तहसीलदार मनीष सिंह की उपस्थिति में यमुना विकास प्राधिकरण को हस्तांतरित किया गया है. इसमें दयानतपुर की 3.1704 हेक्टेयर जमीन वीरामपुर की 3.0155 हेक्टेयर जमीन और मूढ़रह की 7.8310 हेक्टेयर जमीन शामिल है. बचे तीन गांव में भी जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है, उसको भी तेजी से अधिग्रहण करने का प्रयास किया जा रहा है.
अप्रैल 2025 से शुरू होगी उड़ाने
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अप्रैल 2025 से कमर्शियल उड़ाने शुरू होगी. जानकारी के अनुसार आपको बता दें पहले दिन 30 उड़ाने संचालित की जाएगी. जिसमें से 25 घरेलू तीन अंतरराष्ट्रीय और दो कार्गो उड़ाने शामिल होंगी. पहली फ्लाइट सिंगापुर और दुबई के लिए उड़ान भरेगी. इन अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए जिम्मेदार एयरलाइंस से एग्रीमेंट फाइनल हो चुका है.
17 अप्रैल से उड़ेगी पहली जहाज
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की 17 अप्रैल 2025 से शुरुआत होगी. इसकी पहली उड़ान 17 अप्रैल को ही भरी जाएगी. एयरपोर्ट संचालन के प्रारंभ होने के 90 दिन पहले से टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.
देश के प्रधानमंत्री ने किया था शिलान्यास
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 नवंबर 2021 को किया था. इस एयरपोर्ट का अधिकांश निर्माण कार्य तेजी के साथ पूरा हो चुका है.और जब यह पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगा. ये दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा एयरपोर्ट होगा.
Tags: Local18, Noida International Airport
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||