Image Slider





गाजियाबाद। मोहन नगर स्थित आईटीएस कॉलेज में अध्ययनरत बीसीए द्वितीय वर्ष (2023-26 बैच) के छात्र यशस्वी शर्मा ने कामनवेल्थ चैंपियनशिप में रजत एवं कांस्य पदक जीत कर नाम रोशन किया। 28 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 के बीच डरबन, साउथ अफ्रीका में आयोजित कामनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में यशस्वी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक रजत पदक एवं एक कांस्य पदक अपने नाम हासिल कर लिया। छात्र की इस सफलता पर कॉलेज प्रबंधन एवं छात्र बहुत खुश एवं उत्साहित हैं।

आई. टी. एस. कॉलेज के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्र को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता छात्र की कड़ी मेहनत, माता पिता और गुरुओं के मार्गदर्शन का परिणाम है और आगे इसी तरह मेहनत करते हुए स्वर्ण पदक लाने के लिए प्रेरित छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कॉलेज के निर्देशक डॉ सुनील कुमार पांडेय, उपप्रधानाचार्या प्रोफेसर नैंसी शर्मा, बीसीए चेयरपर्सन डॉ विदुषी सिंह, बीबीए चेयरपर्सन प्रो आदिल खान, अध्यापकगण, स्टाफ एवं छात्र मौजूद रहे और सभी ने यशस्वी को इस सफलता पर बधाई दी।




———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||