Image Slider

• भुजंगासन में सर्वाधिक समय (5 मिनट) तक रुक कर योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया कीर्तिमान

गाजियाबाद। भागीरथ सेवा संस्थान, समग्र शिक्षा अभियान एवं समेकित शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को संजय नगर में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर योग, खेल-कूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गाजियाबाद के विभिन्न संस्थाओं एवं स्पेशल स्कूलों के 400 से ज़्यादा दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम के दौरान भुजंगासन में सर्वाधिक समय (5 मिनट) तक रुक कर योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कीर्तिमान भी स्थापित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 9 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे समाप्त हुआ। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सीडीओ अभिनव गोपाल, बीएसए ओपी यादव, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी सुधीर त्यागी, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ राकेश कुमार, भागीरथ सेवा संस्थान निदेशक अमिताभ सुकुल, भागीरथ पब्लिक स्कूल निदेशक अनादि सुकुल, जिला व्यायाम शिक्षक डॉ राजकुमार, डॉ नवदीप जोशी निदेशक पहले योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी और डॉ विक्रम सिंह, खेल निदेशक जेएनयू द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

दीप प्रज्वलन के बाद गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। दिव्यांग बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे कविता पाठ, गायन, डांस आदि का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं जैसे नींबू रेस, छूकर पहचानो, दौड़ आदि में दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। दिव्यांग बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर खूबसूरत पेंटिंग बनाई। विभिन्न खेलों व प्रतियोगिताओं में अव्वल आने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस कार्यक्रम की खास उपलब्धि रही भुजंगासन में सर्वाधिक समय (5 मिनट) तक रुक कर योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कीर्तिमान स्थापित करना।

इस मौके पर योगासन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड काउंसिल के मुख्य संरक्षक डॉ अरविंद कुमार श्रीवास्तव, वाईडब्लूआरसी चीफ एडिटर डॉ मालविका सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। भागीरथ सेवा संस्थान के निदेशक अमिताभ सुकुल ने बच्चों की हौसला अफजाई के लिए आये तमाम अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने डॉ राकेश कुमार, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा और डॉ राजकुमार जिला व्यायाम शिक्षक को इस विशेष प्रयास के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि दिव्यांगजन को समाज के मुख्य धारा में लाने और उन्हें सबके बराबर खड़ा करने के लिए शिक्षा और स्वावलम्बन सबसे ज़्यादा ज़रूरी है और भागीरथ सेवा संस्थान इसी क्षेत्र में काम कर रहा है।

कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ अभिनव गोपाल ने भागीरथ सेवा संस्थान, समग्र शिक्षा अभियान एवं समेकित शिक्षा के संयुक्त तत्वाधान में किए गए इस भव्य कार्यक्रम की दिल खोलकर प्रशंसा की। कार्यक्रम में नींव शक्ति, नई दिशा, आनंद ट्रेनिंग, आशा विद्यालय, पहचान ट्रस्ट, इंस्टिट्यूट ऑफ रिहैबिलिटेशन, होम साईं स्पेशल स्कूल, साथी फाउंडेशन सहित एक दजऱ्न से ज़्यादा संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम को पारा योगासन स्पोर्ट्स प्रमोशन कमेटी का भी भरपूर सहयोग मिला। मंच का संचालन प्रतियोगिता प्रबंधक डॉ. यश पाराशर ने किया।

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||