Image Slider

Dakshin Mukhi Shri Balaji Mandir: नाथ नगरी बरेली देशभर में अपने नाथ मंदिरों के लिए जानी है. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं.नाथ नगरी बरेली के ऐसे चमत्कारी मंदिर के बारे में जो की बरेली में मुगलों के जमाने से बना हुआ है. हम बात कर रहे हैं बरेली शहर के 51 फीट के हनुमान जी मंदिर के बारे में. जो की दक्षिण मुखी वाले हनुमान जी और बालाजी के नाम से प्रसिद्ध है. अगर आप भी इस मंदिर में आकर बालाजी के दर्शन करना चाहते हैं, तो आप आ सकते हैं. बरेली के अलखनाथ मंदिर में सुबह 6:30 से 12 बजे तक कपाट खुलते हैं. तो वही शाम को 4:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक मंदिर के कपाट खुलते हैं.

हर मनोकामना होती है पूरी
51 फीट हनुमान जी के मंदिर के प्रमुख महंत ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि मंदिर में भक्तों के द्वारा लगाई गई अर्जी को बालाजी महाराज जल्द ही पूरा करते हैं. मंदिर के पुजारी बताते हैं कि अगर किसी भक्त पर किसी तरह का ऊपरी साया या कोई अन्य प्रकार की समस्या होती है तो अगर वह भक्ति मंदिर में आकर हनुमान जी के सामने अपनी अर्जी लगता है तो हनुमान जी उसे भक्त की अर्जी अवश्य पूरी करते हैं. यहां भक्त गुजरात, मुंबई, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और दिल्ली जैसे बड़े शहरों से दर्शन करने आते हैं.

सालों पुराना है ये मंदिर
मंदिर की पुजारी बताते हैं कि मंदिर में हनुमान जी के दर्शन करने सिर्फ बरेली के ही नहीं भर बल्कि बरेली के आसपास के जिलों के अलावा देश की बड़े-बड़े शहरों मुंबई, कोलकाता, लखनऊ, दिल्ली आदि कई जगह से भक्त दर्शन करने आते हैं. यह मंदिर काफी प्राचीन समय का बना हुआ है. इसलिए इस मंदिर की मान्यताएं भी काफी है. इस वजह से यहां पर काफी भक्त दूर-दूर से आकर दर्शन करते हैं.

इसे भी पढ़ें – नाराज पितरों को करना है शांत, तो इस मंदिर में करें पूजा, चार धाम के बराबर मिलता है फल!

भक्तों का क्या कहना
मंदिर में आने वाले भक्तों ने लोकल 18 से खास बातचीत के दौरान बताया कि यह मंदिर काफी समय से बरेली में बना हुआ है. यहां पर उनसे पहले उनके परिवार के काफी लोग आते थे. जिनकी वजह से उनकी आस्था भी इस मंदिर से जुड़ी हुई है. मंगलवार के दिन इस मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए लंबी लाइन लगती है.

Tags: Hindu Temple, Local18

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||