Image Slider

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को खराब बल्लेबाजी की वजह से शर्मनाक हार मिली. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था. भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाने के बाद कंगारू टीम को पहली पारी में महज 104 रन पर ढेर कर दिया जबकि दूसरी पारी में 487 रन पर पारी घोषित कर 534 रन का विशाल लक्ष्य रखा. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 238 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी.

मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोस हेजलवुड ने अपनी टीम की बल्लेबाजी पर सवाल उठा दिए थे. उन्होंने साफ तौर पर रहा था कि गेंदबाजी में कमी नहीं थी लेकिन बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ क्या योजना बनाई ये उनसे ही आपको पूछना चाहिए. अब दूसरे टेस्ट से पहले उनको चोटिल बताकर बाहर कर दिया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि हेजलवुड चोटिल नहीं हैं बल्कि उनको बल्लेबाजी पर सवाल उठाने की वजह से निकाला गया है.

टीम इंडिया ने जीत के लिए 534 रन का लक्ष्य रखा था. मैच खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज जोश हेज़लवुड ने मीडिया को अपने बल्लेबाजों से यह पूछने के लिए कहा था कि उन्होंने दूसरी पारी के लिए क्या रणनीति बनाई. इसके बाद बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बीच दरार की अफवाहें फैल गईं. विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने इस तरह की अफवाहों को खारिज कर दिया.

एलेक्स कैरी ने दूसरे मुकाबले से पहले कहा, ‘‘अगर आप बल्लेबाजों से पूछें, तो हम सभी बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं. एक क्रिकेटर के रूप में आप शतक बनाने के लिए वहां जाते हैं. यदि आप ऐसा नहीं करते हैं, तो मुझे लगता है कि आप कई बार निराश होते हैं. लेकिन हमारी टीम एकजुट है. हम सभी को बल्लेबाजी करने का मौका मिलता है और हम सभी बड़े स्कोर बनाने के लिए उत्सुक हैं. मुझे विश्वास है कि हमारे खिलाड़ी ऐसा करने में सफल रहेंगे.’’

FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 16:05 IST

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||