Image Slider

मुंबई. महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन को लेकर हलचल तेज हो गई है. चुनावी नतीजे घोषित होने के 11वें दिन भी महायुति यह तय नहीं कर सकी है कि प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? इस बीच अजित पवार एनसीपी गुट के बड़े नेता छगन भुजबल ने मंगलवार को यह कहकर सनसनी मचा दी है कि महायुति में एकनाथ शिंदे कैंप की शिवसेना तीसरे नंबर की पार्टी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में जिस पार्टी ने जितनी सीटें हासिल की हैं, उसी हिसाब से सभी को पोर्टफोलियो मिलना चाहिए.

छगन भुजबल ने कहा, “बीजेपी नंबर वन पार्टी है, शिंदे कैंप ने हमसे ज्यादा सीटों पर चुना लड़ा, पर स्ट्राइक रेट हमारा ज्यादा अच्छा है, इसलिए हम दूसरे नंबर पर हैं, और शिंदे कैंप तीसरे नंबर… हमें अच्छा पोर्टफोलियो मिलना चाहिए.” दूसरी तरफ, अजित पवार दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं. यह बताया जा रहा है कि वह 3 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं.

वहीं, राज्य में सीएम पद को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, लेकिन भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन महायुति गठबंधन ने अभी तक किसी नाम की घोषणा नहीं की है. राज्य भाजपा विधायक दल की बैठक 4 दिसंबर को होगी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को हुए थे. इस चुनाव में ‘महायुति’ गठबंधन ने 288 विधानसभा सीटों में से 230 सीटों पर जीत दर्ज की थी. भाजपा ने 132 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि एक्टिंग मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना को 57 और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) को 41 सीटें मिली थीं.

शिवसेना ने सोमवार को कहा था कि यदि भाजपा को मुख्यमंत्री पद मिलता है तो गृह विभाग उसे दिया जाना चाहिए. ऐसी खबरें थीं कि शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में दूसरा मौका नहीं मिलने पर सतारा जिले में अपने गांव दारे का दौरा करके अपनी नाखुसी जताई, लेकिन कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा था कि व्यस्त चुनाव प्रचार के बाद वह आराम करने के लिए अपने गांव गए थे.

Tags: Ajit Pawar, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||