- Hindi News
- National
- Maharashtra EVM Controversy; Solapur Markarwadi Village Ballot Paper Voting | BJP Shiv Sena NCP
सोलापुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी, जबकि 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया गया था।
महाराष्ट्र के सोलापुर में माकरवाड़ी गांव में आज बैलट पेपर पर डमी वोटिंग होनी थी, लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते यह शुरू नहीं हो सकी। मॉक पोलिंग बूथ पर पुलिस तैनात है। किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिए 2 से 5 दिसंबर तक धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है।
वोटिंग का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया, लेकिन 2 घंटे बाद भी वोटिंग प्रोसेस शुरू नहीं हो सकी है। दरअसल, मालशिरस विधानसभा सीट पर NCP-SC कैंडिडेट उत्तमराव जानकर को मार्करवाड़ी से विधानसभा चुनाव के दौरान 843 वोट मिले। जबकि BJP के राम सातपुते को 1003 वोट मिले।
रिजल्ट सामने आने के बाद मार्करवाड़ी के लोगों ने 3 दिसंबर को बैलट पेपर पर वोटिंग कराने का फैसला किया। गांव वालों का कहना है, गांव में 2000 वोटर्स थे, 1900 ने वोट डाला था।
ऐसे में यह संभव नहीं सातपुते को 1003 वोट मिले हों। उन्हें EVM पर भरोसा नहीं है, इसलिए बैलेट पेपर से रीपोलिंग का फैसला लिया। दोनों के नंबर्स मिलाकर यह तय किया जाएगा कि EVM से वोट मैनेज नहीं हुए थे।
ग्रामीणों ने 3 दिसंबर को रीपोल कराने का दावा करते हुए बैनर लगाए हैं। ये मराठी में हैं।
प्रशासन से मांगी परमिशन, नहीं मिली मदद
एक प्रतिनिधिमंडल ने बैलेट पेपर का इस्तेमाल करके पुनर्मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन से संपर्क किया था, लेकिन अनुरोध को खारिज कर दिया गया। इसके बाद मंगलवार को पुलिस की तरफ से गांव में सड़कें बंद कर दी गई हैं। चेतावनी दी गई है कि मामले दर्ज किए जाएंगे और मतदान सामग्री जब्त कर ली जाएगी। वहीं, पुलिस उपाधीक्षक (मालशिराज संभाग) नारायण शिरगावकर ने कहा कि गांव में किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से बचने के लिए पर्याप्त सुरक्षा तैनात की गई है।
मालशिरस सीट पर NCP-SC कैंडिडेट ही जीते
20 नवंबर को हुए चुनावों में, जिसके परिणाम 23 नवंबर को घोषित किए गए, जानकर ने सातपुते को 13,147 वोटों से हराया। उत्तम जानकर अभी मार्कडवाड़ी में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन ने गांव में भारी पुलिस बंदोबस्त किया है। एक बार जब सभी ग्रामीण यहां इकट्ठा हो जाएंगे, तो पुनर्मतदान शुरू हो जाएगा क्योंकि ग्रामीण मतदान में भाग लेने के लिए दृढ़ हैं।
ऐसा रहा है महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का रिजल्ट
महाराष्ट्र चुनावों में, महायुति ने राज्य की 288 सीटों में से 230 सीटें जीतीं, जिसमें भाजपा 132 सीटों पर विजयी हुई, उसके बाद शिवसेना 57 और अजित पवार की एनसीपी 41 सीटों पर विजयी हुई। शिवसेना (यूबीटी), कांग्रेस और शरद पवार की एनसीपी (एसपी) से मिलकर बनी महा विकास अघाड़ी को सिर्फ 46 सीटें मिलीं।
————————
महाराष्ट्र की ये खबरें भी पढ़िए…
पर्यवेक्षक रूपाणी बोले-महाराष्ट्र में भाजपा का CM हो सकता है: महायुति की बैठक संभव; अजित दिल्ली में शाह से मिल सकते हैं
बीजेपी ने महाराष्ट्र के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को पर्यवेक्षक बनाया। पर्यवेक्षक बनाए जाने के बाद रुपाणी ने कहा, ‘महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार या बुधवार को होगी। सर्वसम्मति से नेता चुनने के प्रयास किए जाएंगे। मुझे लगता है कि महाराष्ट्र की बीजेपी का सीएम मिलेगा।’ पूरी खबर पढ़िए…
राउत बोले- देश में आग लगाकर रिटायर हुए जस्टिस चंद्रचूड़:जयराम रमेश ने कहा- पूर्व CJI ने मस्जिद-मंदिर विवादों को बढ़ावा दिया
कांग्रेस और शिवसेना UBT के नेताओं ने पूर्व CJI डीवाई चंद्रचूड़ को अजमेर-संभल में हुए मंदिर-मस्जिद जैसे विवादों के लिए जिम्मेदार ठहराया है। संजय राउत ने महाराष्ट्र में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के लिए भी उन्हें आरोपी बताया। राउत ने कहा- सरकार बनाने के लिए अभी तक राज्यपाल से कोई नहीं मिला है। इन सबके लिए जस्टिस चंद्रचूड़ जिम्मेदार हैं। पूरी खबर पढ़िए…
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||