नई दिल्ली. मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) के कप्तान हार्दिक पंड्या ने जेद्दा में इंडियन प्रीमियर लीग की मेगा नीलामी में उनके लिए जिस तरह से चीजें हुईं उस पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा है कि फ्रेंचाइजी ने खिलाड़ियों का ‘सही मिक्स अप ’ ढूंढ लिया है. स्टार ऑलराउंडर पंड्या ने कहा कि उनके पास युवा और अनुभवी खिलाड़ियों को साथ रखने की प्लानिंग थी. वह ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाईजी से लगातार संपर्क में थे.
पंड्या ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए मुंबई इंडियन्स के वीडियो में कहा, ‘‘मैं बोली लगाने वाले लोगों के संपर्क में था कि हम किसके लिए बोली लगाने जा रहे हैं और मुझे लगता है कि हमने नीलामी में काफी अच्छा किया और टीम अच्छी दिख रही है. हमने सही मिक्स अप ढूंढ लिया है. हमारे पास बोल्टी (ट्रेंट बोल्ट) वापस आ गए हैं. दीपक चाहर भी है और साथ ही बिल जैक्स, रोबिन मिंज और रिकेलटन जैसे युवा खिलाड़ी हैं.’’
रिंकू सिंह ने दिखाया रौद्र रूप, 288.89 के स्ट्राइक रेट से ठोके रन, पंड्या की जमकर हुई धुनाई
पंड्या ने कहा, ‘‘इसलिए मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा किया. हमने सभी चीजों पर ध्यान दिया है. ‘नीलामी जिस तरह से होती है उस हिसाब से खिलाड़ियों को खरीदना हमारे लिए मुश्किल होता है. जब आप इसे लाइव देख रहे होते हैं तो यह बहुत रोमांचक होता है और भावनाएं हमेशा ऊपर-नीचे होती रहती हैं क्योंकि यहां पर आपकी नजर कई खिलाड़ियों पर होती है.”
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की पूरी टीम: जसप्रीत बुमराह, अल्लाह ग़ज़नफ़र, दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, विल जैक्स, अश्वनी कुमार, मिशेल सेंटनर, रीस टॉपले, श्रीजीत कृष्णन, राज अंगद बावा, सत्यनारायण राजू, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिज़ाद विलियम्स, विग्नेश पुथुर और कर्ण शर्मा.
Tags: Hardik Pandya, Mumbai indians
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 19:18 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||