नई दिल्ली. साउथ फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन के नाम से मशहूर सिल्क स्मिता की बर्थ एनिवर्सरी पर उनके फैंस के लिए खुशखबरी आई है. एक्ट्रेस के जीवन पर फिल्म बन रही है, जिसका ऐलान 2 दिसंबर यानी सोमवार को कर दिया गया है. इस मूवी में सिल्क स्मिता का किरदार चंद्रिका रवि निभाएंगी. सिल्क स्मिता की बायोपिक से चंद्रिका रवि का लुक भी सामने आ गया है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है.
सिल्क स्मिता का रोल प्ले निभा रहीं चंद्रिका रवि ने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का अनाउंसमेंट वीडियो पोस्ट किया है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘सिल्क स्मिता : क्वीन ऑफ द साउथ’ सदाबहार खूबसूरत सिल्क स्मिता को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनके परिवार के आशीर्वाद और आभार के साथ उनकी बायोपिक सिल्क स्मिता – क्वीन ऑफ द साउथ की एक झलक आप सभी के साथ शेयर कर रहे हैं.’
क्या है अनाउंसमेंट वीडियो में?
वीडियो की शुरुआत में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी अखबार और मैग्जीन में हर जगह सिल्क स्मिता की खबर देखकर पूछती हैं आखिर कौन है यह स्मिता? इसके बाद उनका असिस्टेंट कहता है साउथ ब्यूटी और फिर सिल्क की पहली झलक सामने आती है.
450 फिल्मों में किया था काम
इसके बाद सिल्क स्मिता सड़क पर निकलती हैं और फिर लोगों की नजरें उन पर टिक जाती है. वीडियो में यह भी बताया जाता है कि सिल्क ने अपने 17 साल के करियर में 5 भाषाओं में 450 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस को महिला नहीं बल्कि एक क्वीन बताया गया है.
चर्चा में रही विद्या बालन की ‘द डर्टी पिक्चर’
मालूम हो कि सिल्क स्मिता पर पहले भी ‘द डर्टी पिक्चर’ टाइटल के साथ फिल्म बन चुकी है. मिलन लूथरिया के निर्देशन में बनी फिल्म में विद्या बालन ने सिल्क स्मिता का किरदार निभाया था. नसीरुद्दीन शाह, इमरान हाशमी, तुषार कपूर भी अहम किरदारों में नजर आए थे. साल 2011 में सिनेमाघरों में आई ‘द डर्टी पिक्चर’ बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई थी.
Tags: Entertainment news., South cinema News
FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 19:16 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||