Image Slider

Avadh Ojha: देश के लाखों छात्रों के बीच ओझा सर के नाम से मशहूर अवध ओझा सर सोमवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. सोमवार को अवध ओझा दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. आम आदमी पार्टी ने अवध ओझा को पार्टी में शामिल करा कर दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में छात्रों को लुभाने का बड़ा दांव खेला है. वहीं, राजनीति में आते ही अवध ओझा सर पर दिल्ली बीजेपी हमलावर हो गई है. दिल्ली बीजेपी ने ओझा सर के एक पुराने वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, ‘देख रहे हो विनोद यू टर्न मास्टर्स की भरमार है ‘आप’ में’

ओझा सर को आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले दिन तो बड़ा सम्मान मिला. दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया खुद अपनी गाड़ी में लेकर उन्हें पार्टी दरफ्तर पहुंचे थे. पार्टी ऑफिस में पहुंचते ही अरविंद केजरीवाल स्वागत करने के लिए खड़े थे. ऐसा लग रहा था कि आम आदमी पार्टी पढ़े-लिखे लोगों को पार्टी में लेते वक्त काफी कद्र करती है. जेएनयू के समाजशास्त्र के रिटायर्ड प्रोफेसर आनंद कुमार के साथ भी ऐसा ही हुआ था. आनंद कुमार आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर-पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव भी लड़े थे, लेकिन हार गए. उसके बाद से आम आदमी पार्टी में कहां चले गए किसी को नजर नहीं आ रहा है.

ओझा सर को मिलेगा सम्मान या फिर होगा आनंद कुमार जैसा हाल?
दरअसल, अवध ओझा यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के बीच काफी मशहूर हैं. सोशल मीडिया पर ओझा के मोटिवेशनल स्पीच को छात्र बड़े चाव से सुनते हैं. सोमवार को जब अवध ओझा सर से पूछा गया कि क्या वो 2025 में विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं? इस पर उन्होंने जवाब दिया कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वो करेंगे. वहीं, अरविंद केजरीवाल ने कहा कि थोड़ा सा सस्पेंस बना रहने देना चाहिए.

अवध ओझा सर क्यों आए राजनीति में?
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अवध ओझा की राजनीति में दिलचस्पी तो पहले से ही थी. प्रयागराज सीट से भी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. गोंडा के रहने वाले अवध ओझा की बीजेपी के कई नेताओं से मुलाकात भी हुई थी. लेकिन उनको टिकट नहीं मिल पाया था. प्रयागराज के अलावा कैसरगंज सीट से भी चुनाव लड़ने की चर्चा थी. अखिलेश यादव को भी ओझा सर एक विजनरी नेता बता चुके हैं. राहुल गांधी को प्रियंका गांधी से बेहतर नेता बता चुके हैं. कई मौकों पर अरविंद केजरीवाल की भी तारीफ कर चुके हैं.

क्यों दिल्ली बीजेपी ने ली चुटकी?
लेकिन, अवध ओझा के ‘आप’ में शामिल होने पर दिल्ली बीजेपी खूब चुटकी ले रही है. ओझा सर के कई पुराने वीडियो पोस्ट किए जा रहे हैं. बीजेपी ने ओझा सर का एक पुराना वीडियो वीडियो पोस्ट किया है. जिसमें वह दिल्ली में शराब नीति को लेकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर सवाल उठा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल को लेकर पूछे गए एक सवाल पर ओझा सर कहते हैं, ‘इनके जैसे लोग आएंगे तो राजनीति में और अगर जनता जागरूक है तो दारू बटंवाई तो रहे न जेल में. खामियाजा भुगतना पड़ा कि नहीं, जेल में रहे तो मुख्यमंत्री पद से हट गए.’

हालांकि, बीजेपी के इस वीडियो के जवाब में आम आदमी पार्टी ने भी ओझा सर के कई वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह अरविंद केजरीवाल की तारीफ कर रहे हैं. आपको बता दें कि अवध ओझा को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करवाने वाले टीचर के तौर पर जाना जाता है. वह पिछले 22 सालों से स्टूडेंट्स को यूपीएससी कोचिंग दे रहे हैं. अवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही 22 लाख लोग उन्हें फॉलो कर रहे हैं.

Tags: Aam aadmi party, AAP Politics, Arvind kejriwal, IAS exam, IPS officers, Upsc exam

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||