कोटा. कोटा जिले में मुकुंदरा में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के लिए बन रही टनल में आधी रात को बड़ा हादसा हो गया. यहां निर्माण कार्य के दौरान टनल के ऊपरी हिस्से से मलबा गिरने से उसमें चार मजदूर दब गए. हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई. हादसा होते ही वहां हड़कंप मच गया. यह हादसा भूस्खलन के कारण हुआ बताया जा रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करवाया.
जानकारी के अनुसार दिल को दहला देने वाला यह हादसा शनिवार आधी रात को हुआ. उस समय वहां मजदूर काम में जुटे थे. अचानक टनल के ऊपरी हिस्से से मलबा गिरने लगा. यह मलबा इतनी तेजी से गिरा की देखते ही देखते चार मजदूर उसके नीचे दब गए. मलबा गिरते देखकर वहां मजदूरों में भगदड़ जैसे हालात हो गए. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले चारों मजदूर मलबे के नीचे दब चुके थे.
तीन घायल मजदूरों को कोटा रेफर किया
बाद में मजदूरों ने मलबे को हटाकर उसमें दबे अपने साथियों को बाहर निकाला. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन के साथ एनएचआई अधिकारी मौके पर पहुंचे. घायल मजदूरों को तत्काल मोड़क सीएचसी ले जाया गया. वहां एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया गया. तीन अन्य मजदूरों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार देकर कोटा रेफर कर दिया गया.
कारणों को अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है
हादसे के कारणों को अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हो पाया है. प्रारंभिक तौर हादसे का कारण भूस्खलन को ही माना जा रहा है. एनएचआई के अधिकारी पूरे मामले की जांच में जुटे हैं. मृतक मजदूर का शव मोडक अस्पताल की मोर्चरी में रखा हुआ है. उसके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. उनके आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. हादसे के बाद टनल में मजदूर खौफ में आ गए.
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 12:34 IST
- व्हाट्स एप के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- टेलीग्राम के माध्यम से हमारी खबरें प्राप्त करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
- हमें फ़ेसबुक पर फॉलो करें।
- हमें ट्विटर पर फॉलो करें।
———-
🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।
Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||