Image Slider

Success Story, Bhogi Sammakka story: अपनी मेहनत के दम पर यह कारनामा कर दिखाने वाली यह लड़की अभी यही नहीं रुकेगी. उसका सपना संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास करके आईएएस बनने का है. आइए जानते हैं, कैसे गांव की इस लड़की ने मुकाम हासिल किया. अपनी सफलता से सबको चौंकाने वाली इस लड़की का नाम भोगी सम्मक्का है. वह तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में दम्मापेटा गांव की रहने वाली है. भोगी सम्मक्का गांव में ही रहकर पढ़ाई करती हैं.

सम्मक्का की मां भोगी रमना खुद आंगनवाड़ी में पढ़ाती हैं. इसके अलावा उनके पिता भोगी सत्यम एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. भोगी सम्मक्का का चयन तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TGPSC) की परीक्षा में हुआ. वह इस परीक्षा को पास करके अंग्रेजी विषय की लेक्चरर के रूप में चुनी गईं. इसके बाद उन्होंने तेलंगाना राज्य पुलिस भर्ती बोर्ड की परीक्षा पास की और उनका चयन सिविल पुलिस कांस्टेबल के पद पर हो गया. भोगी सम्मक्का ने बताया कि अब वह टीजीपीएससी की ग्रुप IV परीक्षा में भी सफल हो गई हैं और वह जूनियर असिस्टेंट के रूप में भी चुनी गईं. इस तरह वह तीन-तीन सरकारी नौकरियों के लिए चयनित हुई हैं.

घर पर ही की पढ़ाई
भोगी सम्मक्का ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने सरकारी नौकरियों की तैयारी घर पर रहकर ही की. इन परीक्षाओं के लिए उन्होंने किसी कोचिंग में एडमिशन नहीं लिया. भोगी सम्मक्का कहती हैं कि लोग सोचते हैं कि सरकारी नौकरी पाने के लिए कोचिंग करना जरूरी है, मगर ऐसा नहीं है. पढ़ाई जरूरी है और आप घर पर रहकर भी अच्छी तैयारी कर सकते हैं. अब उनका लक्ष्य यूपीएससी की परीक्षा पास करके आईएएस बनने का है.

Hindi Exam: हिंदी का पेपर हल करने में अधिकारियों के छूटे पसीने, 24 में से 15 हो गए फेल!

गांव से की प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई
भोगी सम्मक्का की शुरुआती पढ़ाई-लिखाई सरकारी स्कूल से ही हुई. एक इंटरव्यू में भोगी ने बताया कि उन्होंने इंटरमीडिएट और अंडरग्रेजुएट की पढ़ाई-लिखाई गांव के पास के एक प्राइवेट कॉलेज से की. उसके बाद उन्होंने उस्मानिया यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी में पोस्ट ग्रेजुएशन किया. सम्मक्का ने बताया कि पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद वह अपने गांव लौट आईं और अपनी दादी के घर एक अलग कमरे में अपनी पढ़ाई शुरू कर दी. वह बताती हैं कि इसी कमरे में रहते हुए उन्होंने सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की. आखिरकार उनकी मेहनत रंग लाई और वह तीन-तीन सरकारी नौकरियों के लिए चुनी गईं. वह कहती हैं कि हालांकि मंजिल अभी दूर है, जिसके लिए वह पूरी मेहनत कर रही हैं. उन्होंने अपने इंटरव्यू में कहा कि आईएएस ऑफिसर बनने के बाद ही उनकी तैयारी पूरी होगी.

पांच बार दी UPSC परीक्षा,अब BPSC में लहराया परचम, बनेंगे सरकारी अफसर

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri, Success Story

———-

🔸 स्थानीय सूचनाओं के लिए यहाँ क्लिक कर हमारा यह व्हाट्सएप चैनल जॉइन करें।

 

Disclaimer: This story is auto-aggregated by a computer program and has not been created or edited by Ghaziabad365 || मूल प्रकाशक ||